कंगना का बड़ा खुलासा- फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए गिरवी रख दी सारी प्रॉपर्टी, बताया पुनर्जन्म!

 | 
kangna ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ऐसी बातें कह जाती हैं, जो लोगों के लिए शॉकिंग होती हैं। जी हां, एक बार फिर से कंगना ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। है। अपने इस पोस्ट में कंगना खुलासा किया कि इमरजेंसी फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी है। साथ ही कंगना ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें डेंगू हो गया था, इसके बावजूद उन्होंने फिल्म के काम पर ब्रेक नहीं लगने दिया। अब क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

कंगना रनौत ने गिरवी रख दी अपनी प्रॉपर्टी!

आपको बता दे, कंगना रनोट की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी कंगना रनोट ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी। कंगना ने फिल्म के सेट की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठी नजर आ रहीं हैं। वो मॉनिटर को देखते हुए माइक पर कुछ कहती नजर आ रही हैं। 

kangna ranaut
Image Source: NBT

अपने पोस्ट में एक्ट्रेस लिखती हैं, ''आज एक एक्टर के रूप में मैंने इमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली है... मेरे जीवन का एक बहुत ही शानदार चरण, यह पूरी तरह से पूरा हो जाता है... ऐसा लग सकता है कि मैंने इसे आराम से पार कर लिया लेकिन सच्चाई इससे बहुत दूर है... मेरी सभी संपत्तियों को गिरवी रखने से लेकर, हर एक चीज जो मेरे पास थी, पहले शेड्यूल के दौरान डेंगू हुआ। 

kangna ranaut
Image Source: Social Media

खतरनाक रूप से कम खून की गिनती के बावजूद इसे फिल्माया, एक इंसान के रूप में मेरे कैरेक्टर का गंभीर परीक्षण किया गया है....मैं एसएम पर अपनी भावनाओं के बारे में बहुत खुली हूं लेकिन मैंने ईमानदारी से यह सब शेयर नहीं किया क्योंकि मैं नहीं चाहती था जो लोग बेवजह चिंता करें।'

कुछ लोग मुझे गिरते देखना चाहते हैं!

kangna ranaut
Image Source: Social Media

उन्होंने आगे कहा, 'और जो मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं और मुझे पीड़ित करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, मैं उन्हें अपने दर्द का सुख नहीं देना चाहती थी। साथ ही मैं आप सभी के साथ शेयर करना चाहती हूं कि अगर आपको लगता है कि सिर्फ अपने सपनों के लिए या जो आप चाहते हैं उसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो वो काफी है, तो फिर से सोचें क्योंकि यह सच नहीं है।'

मुश्किलों में कभी भी टूटना नहीं चाहिए

kangna ranuat
Image Source: Social Media

कंगना ने लिखा- 'मैं आप सभी को कहना चाहूंगी कि अगर आपको लगता है कि आप जो चाहते हैं उसके लिए केवल कड़ी मेहनत करना पर्याप्त है, तो आप एक बार फिर सोचें। क्योंकि यह सच नहीं है। आपको कड़ी मेहनत करना चाहिए, चाहे जो भी हो जाए। भले ही आप योग्य हों, आपको हर जगह परखा जाएगा, लेकिन आपको इस दौरान टूटना नहीं चाहिए। तब तक हार मत मानों जब तक तुम ऐसा कर सकते हो। हर तुम मेहनत करते हुए टूट भी जाते हो, तो तुम भाग्यशाली हो। 

कंगना का पुनर्जन्म!

kangna ranaut
Image Source: Social Media

कंगना ने आगे लिखा, ' आप भाग्यशाली हैं अगर जिदंगी आपको बख्शती है लेकिन अगर आप टूट जाते हैं और टुकड़ों में बिखर जाते हैं, जश्न मनाएं। क्योंकि यह आपके पुनर्जन्म का समय है। यह मेरे लिए एक पुनर्जन्म है और मैं ऐसा जीवंत महसूस करती हूं जैसा पहले कभी नहीं था। मुझे यह खास मौका देने के लिए मेरी टीम को तहे दिल से शुक्रिया।