करीना खान से ''माता सीता'' का रोल झटक कंगना बोली- ''जय सिया राम"

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी दमदार एक्टिंग और दमदार बयानों के लिए जानी जाती हैं। और अब खबर आई है कि चार बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना रणौत (kangana Ranaut) के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। जिसकी बजह से एक बार फिर कंगना दमदार किरदार में दिखाई देंगी।
मीडिया खबरों में पिछले लंबे समय से यह खबर आ रही थी कि करीना कपूर खान सीता का रोल प्ले करने वाली हैं। जिसके बाद उनके नाम का विरोध सोशल मीडिया पर जमकर देखा गया। चर्चा थी कि करीना कपूर खान ने सीता (Sita) के रोल के लिए के लिए 12 करोड़ फीस की डिमांड की थी लेकिन अब खबर है कि ये रोल कंगना रणौत को मिल गया है।
करीना नहीं कंगना रनौत बनेंगी 'सीता'
करीना की जगह कंगना सीता का रोल अदा करेंगी और इस पर मुहर भी लग चुकी है। बोले तो ये खबर पक्की है। आपको बता दे, 'सीता-एक अवतार' टाइटल वाली फिल्म को अलौकिक देसाई डायरेक्ट करने जा रहे हैं। डायरेक्टर अलौकिक देसाई की इस केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखा है। केवी विजेंद्र प्रसाद, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली के पिता है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी।
बता दें कंगना फिलहाल अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वंही सीता के रोल कन्फर्म होने की बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देने का तांता लग गया। सबसे पहले कंगना ने खुद इस ख़ुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा- "जय सिया राम।"
'सीता - द इंकार्नेशन। इस बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने के लिए मैं खुश हूं। सीता राम के आशीर्वाद के साथ. जय सिया राम।'
डायरेक्टर अलौकिक देसाई ने लिखा
'ये मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित पल है कि देवी लक्ष्मी की कृपा से मैं अपना ड्रीम डायरेक्शन प्रोजेक्ट अनाउंस कर रहा हूं। सीता - द इनकार्नेशन. थ्रिलर का मेरा अहसास अपने चरम पर है क्योंकि 'बाहुबली' के लेखक के.वी.विजेंद्र प्रसाद सर कहानी लेखक के तौर पर और मनोज मुंतशिर डायलॉग व लिरिक्स राइटर के तौर पर मेरे साथ जुड़ रहे हैं।'
सीता आरम्भ, ब्रह्मांड उन लोगों की मदद करता है जो विश्वास के साथ समर्पण करते हैं। मृगतृष्णा क्या थी, अब स्पष्ट है। एक पवित्र चरित्र का सपना जो कभी नहीं खोजा गया वह अब एक वास्तविकता है। मैं सीता एक अवतार में कंगना को कास्ट करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीके को बदल देगी।
करीना की हुई थी जमकर आलोचना
जब से ये खबर सामने आई कि करीना कपूर खान माता सीता का किरदार निभाने जा रही हैं, तभी ने सोशल मीडिया पर उनका विरोध होने लगा था। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि अगर करीना सीता का रोल निभाती हैं, तो यह हिंदू धर्म और माता सीता का अपमान होगा। मीडिया में एक खबर ये भी चली थी कि करीना ने सीता के रोल के लिए 12 रूपये की डिमांड कर दी थी। हालाँकि इस मांग पार करीना का स्पष्ट जवाव अभी तक नहीं आया है।