'धाकड़' का टीजर शेयर करते ही अमिताभ बच्चन ने किया डिलीट, भड़की कंगना रनौत ने क्लास लगा दी!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले 10 सप्ताह से अपने रियलिटी शो 'लॉक अप (Lock Upp)' की होस्टिंग के बाद हाल ही में फ्री हुई है। लॉक अप (Lock Upp) के पहले सीजन का ताज मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के सिर पर सजा है। वहीं शो के बाद अब कंगना उनकी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' को लेकर चर्चा में हैं।
कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म धाकड़ का प्रमोशन सुरु कर दिया है। काफी वक्त से वह अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। वंही धाकड़ के टीजर की हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया। ऐसे में अब कंगना ने इस पर रिएक्ट किया है।
अमिताभ बच्चन ने 'धाकड़' का टीजर शेयर करते ही किया डिलीट!
हाल ही में 'धाकड़' के पहले गाने 'शीज ऑफ फायर' को रिलीज किया गया है। जिसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने कंगना के इस गाने की टीजर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इसी के साथ उन्होंने कंगना सहित पूरी टीम को फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं।
#KanganaRanaut talked about how every celebs in Salman's Eid party was talking about #Dhaakad trailer but no one talks about in open due to insecurity.
— KANGANAism (@Kanganaism) May 11, 2022
Watch full interview - https://t.co/OVVd9KFqCv pic.twitter.com/eQssrUKtDV
हालांकि, हैरानी की बात यह है कि बिग बी ने कुछ ही देर में अपनी इंस्टा स्टोरी से इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। उनकी इस हरकत से न सिर्फ आम लोग, बल्कि खुद कंगना भी काफी हैरान हैं। अब कंगना ने बिग बी की इस हरकत को लेकर इवेंट में खुलकर बात की है।
कंगना ने अमिताभ समेत बॉलीवुड हस्तियों पर कही ये बात!
बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा धाकड़ के ट्रेलर की तारीफ नहीं करने के सवाल पर कंगना ने कहा, 'वहां कुछ व्यक्तिगत असुरक्षाएं (personal insecurities) हैं और वो सभी इस बात के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं कि ओह... इंडस्ट्री से हमें बॉयकॉट किया जाएगा।'
कंगना ने आगे कहा, 'बेशक लोगों की अपनी पसंद और नापंसद होती है, लेकिन यह इतना हड़ताली है कि बच्चन साहब ने ट्रेलर को ट्वीट तो किया, लेकिन उन्होंने सिर्फ 5-10 मिनट में ही इसे हटा भी दिया। उन जैसे महानायक पर किसका दबाव है, ये मुझे नहीं मालूम, लेकिन यह स्थिति बहुत कॉम्पलीकेटेड है। मुझे ये बात थोड़ी अजीब लगती है।
I really enjoyed banter between two of them😜😜
— 𝐏𝐮𝐣𝐚ᴰʰᵃᵃᵏᵃᵈᴼⁿ²⁰ᵗʰᴹᵃʸ (@Beingrealbeing) May 11, 2022
“ Paap h, paap h “#KanganaRanaut #ArjunRampal #Dhaakad pic.twitter.com/EfedBN88TK
watch what #ArjunRampal has to say about #KanganaRanaut ❤️🌸
— KANGANAism (@Kanganaism) May 11, 2022
.
.@rampalarjun @DhaakadTheMovie @RazyGhai #Dhaakad pic.twitter.com/3h5m4PCQ8M
Star cast of ‘Dhaakad’ at promotion event in Mumbai. #Elite #EliteShowbiz #KanganaRanaut #ArjunRampal #Actor #Actress #Bollywood #Dhaakad pic.twitter.com/rj8MqewV1r
— Elite (@EliteShowbiz) May 11, 2022
#KanganaRanaut handling real life trolls as a pro😂😂 #Dhaakad #ShesOnFire #ArjunRampal #LockUpp
— RealityLive (@LockUppReview) May 6, 2022
Watch full video at : https://t.co/TmFs26OtCV pic.twitter.com/iZoSozrgEg
याद दिला दें कि अमिताभ बच्चने ने कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के ट्रेलर के यूट्यूब लिंक को शेयर करते हुए टीम को ऑल द बेस्ट कहा था, साथ ही उन्होंने धाकड़ फिल्म के कई हैशटैग भी लिखे थे।
20 मई को रिलीज होगी 'धाकड़'
बता दें कि 20 मई को कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को रजनीश राजी घई ने निर्देशित किया है, जिसमें कंगना एक स्पाई एजेंट का किरदार निभा रही हैं। कंगना रनौत के साथ ही इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शारिब हाशमी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
अर्जुन रामपाल फिल्म के मेन विलेन नजर आ रहे हैं, जबकि दिव्या दत्ता उनका साथ देती दिख रही हैं। फिल्म में कंगना रनौत जोरदार एक्शन करती नजर आएंगे और ट्रेलर में भी इसकी झलक देखने को मिली है। फिल्म में कंगना रनौत बंदूकों और तलवारों से बेहतरीन एक्शन स्टंट्स करती नजर आएंगी।