CM योगी के सपोर्ट में खुलकर उतरीं कंगना, बोलीं, 'उन्हें पराजित कौन करेगा जिनके रक्षक राम हैं'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के तहत पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को पूरी हो गई। नेता-अभिनेता सभी लोगों से इस महापर्व में वोट डालने की अपील कर रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जीत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसको अन्य पार्टियां जल्द हजम नहीं कर पाएंगी।
कंगना का योगी को खुलकर सपोर्ट!
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवाद के फेवर में अक्सर ट्वीट करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर खुलकर बीजेपी में बड़ी बात कही। पीएम मोदी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की एक तस्वीर शेयर की हैं और जीत पर विश्वास जताया है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा:-
"अंतिम विजय हमारी होगी निश्चित यह परिणाम है। उन्हें पराजित कौन करेगा जिनके रक्षक राम हैं।"
कंगना बोलीं- योगी ने किया है उपयोगी काम
इसके साथ उन्होंने एक पोस्ट और अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा:-
"मिशन शक्ति से हुई महिलाएं सुरक्षित, बेटियों को मिला, पढ़ने लिखने, आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर बन घूमने की पूरी आजादी। आधी आबादी को मिला पूरा सम्मान, योगी सरकार ने बढ़ाया यूपी का मान, जिसने उठाया है महिला बच्चियों की सुरक्षा का बीड़ा, जिसने किया है यूपी का विकास और ऊंचा नाम, जिसने लगाया हो गुंडागर्दी और अपराधियों पर लगाम, आओ हम सब मिलकर करें सम्मान, योगी ने किया है उपयोगी काम।"
यूपी में चुनावी समीकरण क्या कहते है?
बीते गुरुवार को पथम चरण की वोटिंग पश्चिमी यूपी में पूर्ण हो चुकी है। इसी के साथ सैकड़ो प्रत्यासियो की किस्मत EVM में कैद हो गई। वंही आगामी तारीखों को वोटिंग होना बाकी है। आपको बता दे, पश्चिमी यूपी छेत्र जाट-गुर्जर बाहुल्य छेत्र है यंहा पर माना जा रहा था कि वोटिंग एक तरफा होगी, लेकिन हुए मतदानो ने समीकरण बदल दिए। फ़िलहाल तो खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन 10 मार्च को फैसला हो जायेगा कि किस पार्टी ने झंडा लहराया।