प्रेग्नेंट है काजल अग्रवाल? एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ दिया जवाव...और बता दिया सच

पिछले कुछ समय से ये खबरें हैं कि एक्ट्रेस काजल अग्रवाल मां बनने वाली हैं। काजल अग्रवाल ने पिछले साल गौतम किचलू से शादी की थी, जिसके बाद बार-बार उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें आती रही हैं। मीडिया में इन खबरों पर काजल और गौतम दोनों ने ही लगातार खामोशी बनाकर रखी थी। हालांकि अब काजल ने इस पर बात की है।
काजल ने अब इन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि ये सब चल रहा है लेकिन मैं इस बारे में अभी बात नहीं करना चाहती। मुझे इस पर बोलने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन अभी नहीं। मैं इस बारे में सही वक्त आने पर बात करूंगी। उन्होंने इस पर साफ नहीं किया कि क्या वह वाकई प्रेग्नेंट हैं या नहीं।
काजल ने आगे कहा कि उनकी बहन निशा उन्हें जल्द ही मां बनने के लिए प्रेरित करती हैं। काजल बोलीं, मुझे मां बनने की बात उत्साहित करती है लेकिन मैं थोड़ा नर्वस भी फील करती हूं। हाल ही में मैंने और गौतम ने एक पेट डॉग लिया है तो हमें पेरेंट्स जैसी फीलिंग आती है। मुझे लगता है कि जब हमारा अपना बच्चा होगा तो ये इमोशन और ज्यादा बढ़ेगा।
उन्होंने कहा, मैंने अपनी बहन निशा को देखा है कि मां बनने के लाइफ कैसे बदल जाती है। अपनी बहन को एक अच्छी मां के रूप में उनके बच्चे के साथ देखती हूं, तो उत्साहित होती हूं। फिर ये सोच कर नर्वस हो जाती हूं कि कैसे उनकी जिंदगी मां के बाद बिल्कुल बदल गई है।
एक साल पहले हुई शादी
साऊथ फिल्मो की सुपर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर,2020 कोइंटीरियर डिजाइनर गौतम किचलू संग शादी की थी। दोनों की शादी ताजमहल पैलेस पैलेस होटल में हुई थी। इस सेरेमनी में काजल ने अनामिका खन्ना का डिजाइनर लहंगा पहना था वहीं पति गौतम ने अनीता डोगरा की डिजाइनर सफेद शेरवानी पहनी थी।
7 साल की दोस्ती, 3 साल की डेटिंग
आपको बता दे, गौतम और काजल ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था। काजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर हम 7 साल से दोस्त हैं। हम दोस्त के तौर पर हर कदम साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण है।
आपको बता दे, काजल अग्रवाल हिन्दी सिनेमा और दक्षिण भारत की फिल्मों में बराबर की पहचान रखती हैं। मगाधीरा और सिंघम जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं काजल अग्रवाल ने शादी के बाद कुछ दिन फिल्मों से दूरी बना कर रखी थी।