कटरीना कैफ की कार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, फिर जो हुआ.... फैंस बोले 'मुंह दिखाई', Video

 | 
kaitrina kaif

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं, जिधर निगाह डालो उधर इस फेमस जोड़ी की चर्चा हो रही है। दावा किया जा रहा है कि दोनों 7 से लेकर 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे। इस खबर के बाद तो दोनों मीडिया लाइमलाइट में बने हुए हैं।

बेशक कटरीना और विक्की ने अपनी शादी की खबरों पर कुछ नहीं कहा है लेकिन, पैपराजी भी लगातार उनके घर के बाहर नजर टिकाए खड़े हैं और उनके हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं। कैटरीना के घर से लगातार वीडियो (Katrina Kaif Video) सामने आ रहे हैं। अब, उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसवाले को कैटरीना को रोकते देखा जा सकता है। 

कटरीना कैफ की कार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका!

वीड‍ियो में एक ट्रैफ‍िक पुलिस कटरीना की कार को रोकता है, फिर चेक‍िंग के लिए आगे बढ़ता है। ड्राइवर सीट के पास आकर वह व‍िंडो से अंदर झांकता है और फिर ड्राइवर से कुछ बात कर उन्हें आगे बढ़ने देता है। 

वीड‍ियो में कोई खास बात है नहीं, पर कटरीना की शादी के चर्चे के बीच ट्रैफ‍िक पुलिस का यह काम देख, लोग खूब मजे ले रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। हर कोई कटरीना की टांग खींचने की कोशिश कर रहा है।

फैंस इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे कटरीना कैफ की मुंह दिखाई बताई है। तो कुछ लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसवाले कटरीना कैफ को देखना था। एक ने लिखा है, ‘पुलिसवाले को ये चेक करना था कि ये लोग शादी कर रहे हैं या नहीं।’

एक यूजर ने तो कटरीना और विक्की की शादी के ऑफ‍िश‍ियल कन्फर्मेशन के लिए रिक्वेस्ट कर डाली। लिखता है 'भाई मैं मुंबई पुलिस से एक रिक्वेस्ट करना चाहूंगा।  एक बार चेक कर लो ये लोग शादी ही कर रहे हैं ना। मुझे तो गड़बड़ लग रही है, मतलब इतनी सिक्योर‍िटी कौन रखता है।' एक और ने लिखा 'शादी कब है पूछने आया था।' ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन पर लिखा है।