अमिताभ बच्चन को 'सरजी' ना बोलने की भारी कीमत चुकाई, कादर खान ने खुद किया था खुलासा!

 | 
kadar khan and amitabh bachchan

हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार कादर खान एक अच्छे हास्य कलाकार और खलनायक तो रहे ही साथ ही संवाद लेखक के तौर पर भी उन्होंने तमाम सुपरहिट फिल्में दीं। कादर खान ने अमिताभ बच्चन से लेकर गोविंदा जैसे सितारों के साथ कई बार काम किया है। कादर खान चार दशकों से अधिक समय तक बॉलीवुड में न केवल एक एक्टर थे, बल्कि एक निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर भी थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए कई फिल्मों में डायलॉग लिखे।

kadarkhan and amitabh bachchan story
Image Source: news18India

एक तरीके से कहा जाए तो अमिताभ को इस मुकाम तक पहुंचाने में कादर खान का भी हाथ रहा। वंही दोनों काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे हालांकि बाद में उनके रिश्ते खराब होते चले गए। कुछ ऐसा ही एक कादर खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है, जिसमे बह अमिताभ बच्चन को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे करते दिख जाते है। तो क्या है उस वायरल वीडियो की कहानी? चलिए हम आपको बताते है। 

अमिताभ को ‘सरजी’ नहीं कह पाए थे कादर खान!

कादर खान ने एक बार बताया था कि क्यों वे दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को ‘सरजी’ कहकर नहीं बुला सकते थे। ऐसा इसलिए था, क्योंकि दोनों सितारों के बीच काफी मधुर संबंध थे। एक पुराने इंटरव्यू में, कादर ने यह भी बताया था कि इसके बाद अमिताभ के साथ कई प्रोजेक्ट्स से उन्होंने दूरी बना ली थी या फिर उनका हिस्सा नहीं रहे थे। 

amitabh bachchan and kadarkhan
Image Source: NBT

फिल्मी ड्रामा द्वारा साझा किए गए एक पुराने इंटरव्यू के एक वीडियो में, कादर खान कहते नजर आए थे कि मैं अमितजी को ‘अमित, अमित’ बोलता था। तभी किसी प्रोड्यूसर ने मुझसे आकर कहा कि आप सर जी को मिले? मैंने कहा कि कौन सर जी? इस पर वह बोला आप नहीं जानते? उसने अमिताभ की ओर इशारा कर कहा कि वह हमारे सर जी हैं। मैंने कहा कि वह तो अमित है, सरजी कब से हो गए?


कादर खान ने आगे बताया था, ‘सबने सरजी बोलना शूरु कर दिया था। मेरे मुंह से सर जी नहीं निकला और मुंह से सरजी नहीं निकला तो मैं उस ग्रुप से निकल गया।  क्या कोई अपने दोस्त को, अपने भाई को और किसी नाम से पुकार सकता है? उनसे वो राब्ता नहीं रहा। 

kadarkhan and amitabh bachchan
Image Source: Social Media

उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि खुदा गवाह में मैं नहीं था, फिर गंगा जमुना सरस्वती आधी लिखी, आधी छोड़ दी। इसके अलावा भी कई ऐसी फिल्में थीं जिस पर मैंने काम करना शुरू किया था लेकिन फिर मैंने उन फिल्मों को छोड़ दिया।

कादर खान और अमिताभ ने साथ में किया काम

बताते चलें कि कादर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ 'अदालत', 'सुहाग', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'नसीब' और 'कुली' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा कादर खान ने अमिताभ बच्चन की 'अमर अकबर एंथनी', 'सत्ते पे सत्ता' और 'शराबी' जैसी फिल्मों के डायलॉग भी लिखे हैं।

अमिताभ और कादरखान के बीच आई 'राजनीति' 

एक अन्य इंटरव्यू में कहते हैं कि अमिताभ बच्चन अपने दोस्त राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में आए थे। 1984 के लोकसभा चुनाव में अमिताभ इलाहाबाद संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे और जीते भी।' कादर खान ने बताया था कि सांसद बनने के बाद अमिताभ बच्चन का बर्ताव बिल्कुल अलग हो गया था। 

kadarkhan
Image Source: ABP News

उन्होंने कहा, 'अमिताभ के साथ मेरा एक रिश्ता था। वो एमपी बनने गया तो मैं खुश नहीं था क्योंकि सियासत की दुनिया ऐसी है जो इंसान को बदल देती है। जब वो सांसद बनकर आया तो वो मेरा अमिताभ बच्चन नहीं था।'

कादर खान के बेटे ने अमिताभ को लेकर क्या बोला?

kadar khan
Image Source: India.com

कादर खान के बेटे सरफराज खान ने कहा था, 'मेरे पिता एक व्यक्ति से सबसे ज्यादा प्यार करते थे वह बच्चन साब (अमिताभ बच्चन) थे। मैं अपने पिता से पूछता था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा किसे मिस करते हैं इस पर उनका जवाब बच्चन साब होता था। मुझे पता है कि दोनों तरफ से यह प्यार था।'

बड़ी तकलीफ में गुजरे कादरखान के आखरी दिन!

आपको बता दे, कादर खान का अंतिम समय काफी मुश्किलों भरा रहा। साल 2015 में उनके घुटनों का ऑपरेशन हुआ जिसके बाद उन्हें चलने फिरने में परेशानी होने लगी और वो केवल व्हील चेयर पर ही रहने लगे। 

kadar khan
Image Source: FilmyBeat

जानकारी के मुताबिक उन्हें मेमोरी लॉस की परेशानी भी हो गई थी जिसके चलते उन्हें कुछ याद नहीं रहता था। 31 दिसंबर 2018 को कनाडा में कादर खान ने अंतिम सांस ली। वहीं उनका अंतिम संस्कार भी किया गया।