जानिये, कौन है Jetshen Dohna Lama? जिन्होंने जीत लिया सारेगामापा लिटिल चैंप्स!

ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा आखिरकार एक जबरदस्त मोड़ पर आकर खत्म हुआ। और उसी के साथ 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9' को उसका विनर मिल गया है। वहीं, अब तीन महीने के बाद शो की ट्रॉफी को नौ साल की जेटशेन डोहना लामा ने अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्हें 10 लाख रुपये भी मिले हैं। तो आइये जानते है, कौन है जेटशेन डोहना लामा? और उनकी कहानी?
जेटशेन ने जीता लिटिल चैंप्स का खिताब!
सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 को 9 साल की जेटशेन डोहना लामा ने जीत लिया है। ग्रैंड फिनाले पर जेटशेन ने विनर की ट्रॉफी जीती। वहीं दूसरी ओर हर्ष सिकंदर-न्यानेश्वरी घाडगे बने फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने। फाइनल एपिसोड की शुरुआत इस शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स – हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ हुई, जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
A Proud Moment for all of us as Jetshen Dohna Lama from Sikkim wins the ‘Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs Season 9’.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) January 22, 2023
Congratulations Jetshen Dohna Lama!
I wish you the best for your future.
May you continue to add numerous quills of achievement to your crown. pic.twitter.com/iceycZPaBc
फिनाले में कंटेस्टेंट के अलावा नीति मोहन और शंकर महादेवन ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। वहीं, फिनाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ, अनुराग कश्यप और अमित त्रिवेदी नजर आए। एपिसोड के दौरान जैकी श्रॉफ ने मंजीरा भी बजाया, जबकि कंटेस्टेंट हर्ष ने मंच पर एक भक्ति गीत परफॉर्म किया। इतना ही नहीं, जेटशेन की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर अमित त्रिवेदी ने मंच पर उनके साथ 'परेशान' गाने की रिक्वेस्ट भी की।
कौन है जेटशेन डोहना लामा?
सारेगामापा टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो है। पिछले तीन महीने से ये सिंगिंग शो दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। वंही इस पूरे सीजन में सिक्किम की जेटशेन अपने सिंगिंग के अलावा बोलने के अंदाज को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। जेटशेन बहुत धीरे और प्यार से बोलती हैं, तो वह अपनी बेहतरीन सिंगिंग के सबको हैरान कर देती थीं।
🎤 Jetshen Dohna Lama (9yo), #Sikkim ❤️🫶 pic.twitter.com/f5XBBOaHB7
— Sabita Chanda (@itsmesabita) December 27, 2022
सिक्किम के पकयोंग की रहने वाली जेटशेन डोहना लामा का जन्म 2013 में हुआ। वह El Bethel Academy, Sikkim स्कूल में 4th क्लास में पढ़ती हैं। अपनी मां उनीश हमाल के साथ सारेगामापा लिल चैंप्स 2022 ऑडिशन के लिए आई थीं। उनकी मां ने जेटशेन के बारे में बताया था कि वह जेटशेन के बारे में चिंतित रहती हैं क्योंकि वह बचपन से ही बहुत शर्मीली और अंतर्मुखी किस्म की हैं। उनकी मां के मुताबिक उन्हें अकेले रहना पसंद है। लेकिन उसे गाने का बहुत शौक है।
Wowwwwww!! 🔥🔥🔥❤️🙌🙌🙌🌟
— Sabita Chanda (@itsmesabita) December 25, 2022
🎤 Jetshen Dohna Lama (9yo), #Sikkim pic.twitter.com/TJJuVAYV9L
जेटशेन की मां चाहती थीं कि सारेगामापा लिल चैम्प्स पर अन्य बच्चों के साथ रहकर जेटशेन अच्छी शुरुआत करें। जेटशेन की मां यूनिश की ये चाहत थी कि जेटशेन इस शो में इतना अच्छा गाए कि वह अपने गायन में अच्छा भविष्य बना सके। आज जेटशेन ने अपनी मां की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है।
अपनी जीत पर क्या बोली जेटशेन?
अपनी जीत पर जेटशेन का कहना था,
'मेरा सपना सच हो गया। सच कहूं को यह मुकाबला काफी मुश्किल भरा था क्योंकि इस सीजन में काफी टैलेंटेड कंटेस्टेंट थे और मैं शुक्रगुजार हूं कि उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला। इस शो में आकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं अपने सभी मेंटर्स की भी आभारी हूं। यहां से मैं अपने साथ बहुत सी यादें लेकर जा रही हूं और अब मुझे अपने सिंगिंग के नए सफर का बेसब्री से इंतजार है।'
We are rooting for the super talented #JetshenDohnaLama
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) January 22, 2023
What a phenomenal talent!!
Your thoughts ???? pic.twitter.com/g468j0JWDl
आगे शंकर महादेवन ने कहा, 'जेटशेन पूरे सीजन भर लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देती रही हैं। हफ्ते दर हफ्ते अपनी सिंगिंग स्किल्स को मांझने के लिए काम करती रहीं। मैंने उन्हें एक सिंगर के रूप में आगे बढ़ते देखा है. इतनी कम उम्र में उन्होंने अपना करियर शुरू किया है। मुझे यकीन है कि भविष्य में सभी बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।'
चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीते 10 लाख रूपये!
Congratulations dear Jetshen Dohna Lama from Sikkim the winner of Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs Season 9!🎶 pic.twitter.com/InHwO5TSCh
— Nitesh R Pradhan (@NiteshRPradhan) January 22, 2023
कंटेस्टेंट जेटशेन डोहना ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ताज जीतकर बड़ी जीत हासिल की। ग्रैंड फिनाले पर जेटशेन ने विनर की ट्रॉफी जीती। वहीं दूसरी सारेगामापा 9 की विनर ने ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये भी जीते हैं।