जानिये, कौन है Jetshen Dohna Lama? जिन्होंने जीत लिया सारेगामापा लिटिल चैंप्स!

 | 
Jetshen Dohna Lama

ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा आखिरकार एक जबरदस्त मोड़ पर आकर खत्म हुआ। और उसी के साथ 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9' को उसका विनर मिल गया है। वहीं, अब तीन महीने के बाद शो की ट्रॉफी को नौ साल की जेटशेन डोहना लामा ने अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्हें 10 लाख रुपये भी मिले हैं। तो आइये जानते है, कौन है जेटशेन डोहना लामा? और उनकी कहानी?

जेटशेन ने जीता लिटिल चैंप्स का खिताब!

सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 को 9 साल की जेटशेन डोहना लामा ने जीत लिया है। ग्रैंड फिनाले पर जेटशेन ने विनर की ट्रॉफी जीती। वहीं दूसरी ओर हर्ष सिकंदर-न्यानेश्वरी घाडगे बने फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने। फाइनल एपिसोड की शुरुआत इस शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स – हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ हुई, जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 


फिनाले में कंटेस्टेंट के अलावा नीति मोहन और शंकर महादेवन ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। वहीं, फिनाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ, अनुराग कश्यप और अमित त्रिवेदी नजर आए। एपिसोड के दौरान जैकी श्रॉफ ने मंजीरा भी बजाया, जबकि कंटेस्टेंट हर्ष ने मंच पर एक भक्ति गीत परफॉर्म किया। इतना ही नहीं, जेटशेन की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर अमित त्रिवेदी ने मंच पर उनके साथ 'परेशान' गाने की रिक्वेस्ट भी की। 

कौन है जेटशेन डोहना लामा?

सारेगामापा टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो है। पिछले तीन महीने से ये सिंगिंग शो दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। वंही इस पूरे सीजन में सिक्किम की जेटशेन अपने सिंगिंग के अलावा बोलने के अंदाज को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। जेटशेन बहुत धीरे और प्यार से बोलती हैं, तो वह अपनी बेहतरीन सिंगिंग के सबको हैरान कर देती थीं। 


सिक्किम के पकयोंग की रहने वाली जेटशेन डोहना लामा का जन्म 2013 में हुआ।  वह El Bethel Academy, Sikkim स्कूल में 4th क्लास में पढ़ती हैं। अपनी मां उनीश हमाल के साथ सारेगामापा लिल चैंप्स 2022 ऑडिशन के लिए आई थीं।  उनकी मां ने जेटशेन के बारे में बताया था कि वह जेटशेन के बारे में चिंतित रहती हैं क्योंकि वह बचपन से ही बहुत शर्मीली और अंतर्मुखी किस्म की हैं। उनकी मां के मुताबिक उन्हें अकेले रहना पसंद है। लेकिन उसे गाने का बहुत शौक है। 


जेटशेन की मां चाहती थीं कि सारेगामापा लिल चैम्प्स पर अन्य बच्चों के साथ रहकर जेटशेन अच्छी शुरुआत करें। जेटशेन की मां यूनिश की ये चाहत थी कि जेटशेन इस शो में इतना अच्छा गाए कि वह अपने गायन में अच्छा भविष्य बना सके। आज जेटशेन ने अपनी मां की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है। 

अपनी जीत पर क्या बोली जेटशेन?

अपनी जीत पर जेटशेन का कहना था, 

'मेरा सपना सच हो गया। सच कहूं को यह मुकाबला काफी मुश्किल भरा था क्योंकि इस सीजन में काफी टैलेंटेड कंटेस्टेंट थे और मैं शुक्रगुजार हूं कि उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला। इस शो में आकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं अपने सभी मेंटर्स की भी आभारी हूं। यहां से मैं अपने साथ बहुत सी यादें लेकर जा रही हूं और अब मुझे अपने सिंगिंग के नए सफर का बेसब्री से इंतजार है।'


आगे शंकर महादेवन ने कहा, 'जेटशेन पूरे सीजन भर लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देती रही हैं। हफ्ते दर हफ्ते अपनी सिंगिंग स्किल्स को मांझने के लिए काम करती रहीं। मैंने उन्हें एक सिंगर के रूप में आगे बढ़ते देखा है. इतनी कम उम्र में उन्होंने अपना करियर शुरू किया है। मुझे यकीन है कि भविष्य में सभी बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।'

चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीते 10 लाख रूपये!


कंटेस्टेंट जेटशेन डोहना ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ताज जीतकर बड़ी जीत हासिल की। ग्रैंड फिनाले पर जेटशेन ने विनर की ट्रॉफी जीती। वहीं दूसरी सारेगामापा 9 की विनर ने ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये भी जीते हैं।