जिस दोस्त की बाहों में तोड़ा दम, उसी ने बताया कैसे थे 'भाभी जी...' के मलखान के अंतिम पल?

 | 
deepesh bhan

पॉपुलर टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के मलखान सिंह यानी दीपेश भान का 41 साल की उम्र में शुक्रवार (23 जुलाई) को मुंबई में निधन हो गया। दीपेश सुबह क्रिकेट खेलने गए थे, जहां वह खेलते-खेलते अचानक गिरे और फिर कभी नहीं उठे।  जैसे ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  मंगलवार को उनकी प्रेयर मीट के दौरान दोस्त जैन खान ने अपने दोस्त दीपेश की मौत के चंद घंटे पहले की कहानी सुनाई। तो आइये जानते है, कि कैसे थे दीपेश भान के अंतिम पल?

कैसे थे दीपेश भान के अंतिम पल? 

दीपेश भान के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी है. खासकर ‘भाबीजी घर पर हैं’ की पूरी टीम को दीपेश भान के यूं अचानक चले जाने से गहरा सदमा लगा है।  सोमवार को दीपेश भान के परिवार ने प्रेयर मीट रखी थी, जिसमें ‘भाबीजी घर पर हैं’ की कास्ट के अलावा कई टीवी सेलेब्स पहुंचे। इस दौरान एक्टर को याद कर कई लोगों की आंखें नम हो गईं। वंही प्रार्थना सभा में दीपेश के दोस्त जैन खान ने अभिनेता के अंतिम क्षणों के बारे में अहम खुलासा करते हुए मीडिया से बात की। 

deepesh bhan
Image Source: Social Media

जैन ने कहा, 'हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। उस दिन दीपेश दौड़ते हुए मेरे पास आए, वो खेलना चाहते थे। उस समय सुबह के करीब 7:20 बज रहे थे। आमतौर पर वह शनिवार को क्रिकेट नहीं खेलते थे क्योंकि उन्हें शूटिंग के लिए जाना होता था। लेकिन उस दिन वह क्रिकेट खेलना चाहते थे क्योंकि उनकी शूटिंग देर से शुरू होने वाली थी। 

जैन उस दिन को याद करते हुए बताते हैं कि उस दिन मैं बैटिंग और वो बॉलिंग टीम में थे। एक ओवर बॉल डालने के बाद वह मेरे पास टोपी लेने आए और अचानक मेरे पैरों के पास गिर पड़े और मुझे उनकी सांसें रुकने का आभास हो रहा था। मैं शॉक्ड था। मैंने दीपेश को कभी भी ऐसे नहीं देखा था। 


जैन कहते हैं, 'हमने एंबुलेंस बुलाई, लेकिन उसमें ज्यादा समय लग रहा था। इसलिए हमने गाड़ी ली और उन्हें लेकर हॉस्पिटल गए। लेकिन, डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैन ने कहा,  "मैं इस नुकसान से कभी नहीं उबर पाऊंगा। दोस्त को अपनी बाहों में दम तोड़ते देखना, सबसे ज्यादा खौफनाक फीलिंग है ये।"

दीपेश को लेकर गलत खबरें न फैलाएं!

जैन ने आगे कहा, 'दीपेश मेरे लिए काफी सपोर्टिव थे। दीपेश का बच्चा अभी काफी छोटा है। उनके दोस्त जैन ने बताया कि वह उन्हें चाचा कहकर बुलाता है। जैन ने कहा कि दीपेश चाहते थे कि उनका बेटा गायक बने। उन्होंने बताया कि वह उनके बच्चे का ख्याल रखेंगे, साथ ही उन्होंने अपने दोस्त को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर विराम लगाने की भी अपील की।  


दरअसल लोग कह रहे हैं कि दीपेश जरूरत से ज्यादा वर्कआउट करते थे, इस वजह से उनकी मौत हो गई। इन खबरों को गलत बताते हुए जैन कहते हैं, "नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है, वो पढ़े लिखे इंसान थे। वो अच्छे से जानते थे कि कितनी एक्सरसाइज करनी है। इसलिए इन अफवाहों को न फैलाएं। ये काफी सेनसेटिव मेटर है।"

दीपेश के दोस्त उनकी मौत से सदमे में हैं!

दूसरी ओर शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौर ने दीपेश भान के साथ एक वीडियो शेयर किया है। दीपेश भान और रोहिताश ने चारूल मलिक के साथ यह वीडियो शुक्रवार को बनाया था। वे इसे शनिवार को शेयर करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही दीपेश इस दुनिया को छोड़कर चले गए। रोहिताश ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि यह दीपेश उर्फ मलखान का उनके साथ आखिरी वीडियो है।