नए विवाद में फंसे ऋतिक रोशन, फूड कंपनी की थाली को "महाकाल" से जोड़ा, माफी की मांग!

बॉलीवुड पहले से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को बार-बार आहत करने के आरोपों के बीच बायकॉट मुहिम का सामना कर रहा है। बड़ी-बड़ी फिल्में पिट रही हैं। ऐसे में ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी जोमाटो के नए विज्ञापन ने विवाद खड़ कर दिया है। और इस विवाद में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फंस गए हैं। दरअसल, जोमैटो के एड को "महाकाल" से जोड़ने पर विवाद हो गया है। कंपनी का ये एड एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। जिसके बाद उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विज्ञापन पर विरोध दर्ज कराते हुए अभिनेता रितिक रोशन और कंपनी से माफी की मांग की है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
जोमैटो एड में ऋतिक की महाकाल थाली पर बवाल!
दरअसल, जोमैटो ने एक नया एड बनाया है, जिसमे ऋतिक देश के अलग-अलग शहरों में नजर आते हैं। वह सुरक्षा बलों की एक वैन में सैनिक वर्दी में बैठे हैं। अचानक वैन का दरवाजा बजता है, तो सारे सैनिक उधर बंदूक तान देते हैं। दरवाजा खुलता है और सामने पैक-फूड लिए युवक नजर आता है। सैनिक पूछते हैं कि किसने मंगाया, तो ऋतिक शहर का नाम लेते हुए कहते हैं कि यहां हैं, तो फलां जगह से मंगा लिया।
Zomato & Hritik Roshan should apologise in public for hurting the religious sentiments of the people. @zomato @iHrithik https://t.co/qIxDpELg8S
— Rajneesh Tiwari (@RajneeshTrainer) August 20, 2022
जोमाटो की इस विज्ञापन श्रृंखला में ऋतिक देश के तमाम फेमस शहरो की थाली मंगवाते नजर आते है। इन्हीं में एक विज्ञापन उज्जैन का जिक्र करता है. जिसमें ऋतिक फूड डिलेवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद कहते हैं, ‘थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।’
मंदिर पुजारी बोले- कंपनी ने किया महाकाल का अपमान!
आपको बता दे, ‘थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।’ बस यही लाइन तमाम महाकाल भक्तो के साथ-साथ मंदिर के पुजारियों को पसंद नहीं आई। और उन्होंने इसे महाकाल का अपमान बताकर अपना विरोध जताया। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ऐसे एड जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है, वो कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समाज होता तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। कंपनी हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें। कंपनी ने ये भ्रामक प्रचार किया है।
जोमैटो के विज्ञापन से #mahakal के पुजारी नाराज़
— Ravi Sen (@ravisen0734) August 20, 2022
नाराज़गी जताकर पुजारियों ने कहा- #Mahakaleshwar के नाम की थाली का प्रचार बंद कर माफ़ी माँगे कंपनी और एक्टर..@iHrithik @zomato @collectorUJN @ChouhanShivraj @SrBachchan pic.twitter.com/OK74WBeasj
पुजारी ने कहा, महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन डिलीवर करने का कोई प्रावधान नहीं है। जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए। कंपनी ने हिंदुओं भावना को ठेस पहुंचाई है। हम इसका घोर विरोध करते हैं। कंपनी ने माफी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे।
महाकाल मंदिर में सुबह-शाम फ्री खाना!
पुजारियों का आरोप है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है। यह सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है। मंदिर के अन्न क्षेत्र में रोजाना हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी लेने पहुंचते हैं। मंदिर समिति की ओर से फ्री खाने का इंतजाम किया जाता है।

श्रद्धालु सुबह 11 से 2 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक अन्न क्षेत्र में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं। यह परंपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है। इस विज्ञापन से श्रद्धालु भ्रमित हो सकते हैं। आपको बता दे, इस विज्ञापन के सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
बढ़ेगी ऋतिक की मुश्किलें!
आपको बता दे, फिलहाल कंपनी या ऋतिक की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है. लेकिन निश्चित ही इस विवाद के बाद ऋतिक रोशन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि सोशल मीडिया में बॉलीवुड के लोगों के प्रति गुस्सा बहुत साफ नजर आ रहा है। रणबीर कपूर और आमिर खान की फिल्में बायकॉट ट्रेंड के बाद बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं।

ऋतिक की अगली फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। हाल में उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के पक्ष में ट्वीट किया था, तब भी सोशल मीडिया में उनकी फिल्म के बायकॉट की अपील हुई थी। लेकिन महाकाल मंदिर को लेकर इस विज्ञापन के बाद उनके लिए आगे का रास्ता और मुश्किल हो सकता है।