भारत की बेटी ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज, देखें स्टनिंग फोटो!

 | 
harnaaz sandhu

दुन‍िया को अपनी मिस यून‍िवर्स 2021 मिल गई है। भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज अपने नाम कर लिया है। इजरायल में आयोज‍ित इस समारोह में मिस यून‍िवर्स 2021 के ऐलान के बाद मिस यून‍िवर्स 2020 एंड्र‍िया मेजा ने हरनाज के सिर पर हीरे का खूबसूरत ताज सजाया। 

harnaaz sandhu

12 दिसंबर को इस साल 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट ( Miss Universe Pageant 2021) इजराइल में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया था सबको पछाड़ हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Miss Universe) ने खिताब अपने नाम कर लिया। 

जानें मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के बारे में कुछ खास 

harnaaz sandhu

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और पेशे से एक मॉडल हैं। अब उनका परिवार चंडीगढ़ के पास खरड़ में लांडरां रोड पर शिवालिक सिटी में मोना पैराडाइज अपार्टमेंट में रहता है। उनका परिवार किसानी से जुड़ा हुआ है। 21 साल की हरनाज के पिता पीएस संधू का रियल एस्टेट बिजनेस है।

harnaaz sandhu

हरनाज संधू ने 21 साल की उम्र में मॉडलिंग भी की और कई पेजेंट में हिस्सा भी लिया। हालांकि इन सबके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। हरनाज संधू ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है। फिलहाल वे चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा हैं।

harnaaz sandhu

हरनाज संधू रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस हैं और अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती है। हरनाज संधू ने साल 2017 में भी मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। 

harnaaz sandhu

हरनाज दो पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं। एक का नाम यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे है। दोनों फिल्में अगले साल रिलीज होंगी। इन दोनों फिल्मों को उपासना सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं।


ब्रह्मांड सुंदरी का ताज पहनने वाली हरनाज को अपनी शारीरिक संरचना को लेकर कई बातें सुननी पड़ी थी। लोग उनके पतलेपन का काफी मजाक उड़ाते थे। लेकिन अब उन्होंने इतिहास रच दिया है। हरनाज संधू ने साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम किया। 


संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से अदाकारा दिया मिर्जा भी पहुंचीं। उर्वशी रौतेला ने इस बार मिस यूनिवर्स 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया।


हरनाज मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं। फिलहाल वे लोक प्रशासन में मास्टर्स कर रही हैं। हरनाज के परिजनों के अनुसार, उन्हें खाना बहुत पसंद है। इसमें भी उन्हें मक्की की रोटी और सरसों का साग खास पसंद है।