विक्की-कैटरीना की हल्दी तस्वीरें आई सामने, कपल ने कुछ इस तरह मनाया शादी का जश्न...देखिये तस्वीरें

 | 
vicky and kaitreena wedding

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के लिए जिए अपने एक्साइटेड फैंस के साथ शेयर की हैं। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

vicky kaitreena wedding

आपको बता दे, बिक्की और कैटरीना ने बीती 9 दिसंबर को बेहद निजी समारोह में शादी की थी। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए थे। अब दोनों की हल्दी की फोटो सामने आई है जो वायरल हो रही है।

vicky and kaitreena wedding

कैटरीना कैफ ने खुद अपने दूल्हे राजा विक्की कौशल को हल्दी लगाई और इस दौरान ये कपल पूरी तरह से एक दूसरे में खोया दिखाई दिया। हल्दी की रस्म में पिंक और व्हाइट डेकोरेशन थीम पर की गई थी। ऐसे में हल्दी का पीला रंग और कैटरीना की खुशी अलग ही चमक रही थी। 

vicky and kaitreena wedding

हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए विक्की और कटरीना ने लिखा है- शुक्र सब्र और खुशी। 

vicky and kaitreena kaif

कटरीना ने अपनी हल्दी सेरेमनी में फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आइवरी लहंगा पहना था। वहीं विक्की कौशल सफेद कुर्ते में दिखाई दिए। कटरीना और विक्की की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

vikcy and kaitreena kaif

हल्दी की रस्म के दौरान विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बीच बेहद शानदार बॉन्डिंग दिखाई दीं। सामने आई इस तस्वीर में आप कैटरीना को विक्की के गालों पर हल्दी लगाते हुए देख सकते हैं। 

vicky and kaitreena kaif

वहीं इस दौरान विक्की और कैटरीना दोनों की ही खुशी सातवें आसमान पर दिखाई दे रही है। फैंस इन तस्वीरों को लिए बेहद एक्साइडेट थे। ऐसे में विक्की कैटरीना धीरे धीरे अपनी शादी की सभी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। 

vicky and kaitreena kaif wedding

कटरीना और विक्की की इन तस्वीरों पर सितारों ने भी कमेंट किया है। ईशान खट्टर, जोया अख्तर, करण जौहर, सान्या मल्होत्रा समेत कई सितारों ने दोनों पर प्यार लुटाया है। हल्दी की रस्म में पिंक और व्हाइट डेकोरेशन थीम पर की गई थी।

vicky and kaitreena kaif

शादी के बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर इसका एलान करते हुए लिखा दिल में सिर्फ मोहब्बत लिए आप सभी के आशीर्वाद की मनोकामना। इस खूबसूरत जोड़ी की शादी का गवाह बना 700 साल पुराना किला सिक्स सेंसेस फोर्ट। इससे पहले दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए रिलेशन को ऑफिशियल किया था। 

vicky and kaitreena kaif

सभी तस्वीरें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम से ली गई हैं