राज की बात: दिलीप कुमार ने एक नहीं दो शादियां की थी, पहली बीबी सायरा तो दूसरी कौन? जान लीजिये

हिंदी सिनेमा के महान नायक दिलीप कुमार ने आज 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो (Saira Banu) के प्यार की फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल दी जाती है। सायरा, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं, लेकिन दोनों ने उम्र को कभी अपने प्यार के
 | 
राज की बात: दिलीप कुमार ने एक नहीं दो शादियां की थी, पहली बीबी सायरा तो दूसरी कौन? जान लीजिये

हिंदी सिनेमा के महान नायक दिलीप कुमार ने आज 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो (Saira Banu) के प्यार की फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल दी जाती है। सायरा, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं, लेकिन दोनों ने उम्र को कभी अपने प्यार के आड़े नहीं आने दिया।

दिलीप कुमार, सायरा से बहुत मोहब्बत किया करते थे, लेकिन शादी के 16 साल बाद उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया, जिससे सायरा बानो का दिल टूट गया था। दरअसल, दिलीप कुमार सायरा बानो को अपनी जान से भी ज्यादा चाहते थे, लेकिन उन्होंने गुपचुप तरीके से पाकिस्तानी ब्यूटी असमा रहमान से शादी कर ली थी।

राज की बात: दिलीप कुमार ने एक नहीं दो शादियां की थी, पहली बीबी सायरा तो दूसरी कौन? जान लीजिये

दिलीप कुमार की दूसरी शादी किसी हादसे की तरह थी। जो महज 2 साल चली। 1981 में जुड़ा यह रिश्ता 1983 में खत्म हुआ। हालांकि इसमें चलने जैसा कुछ था नहीं लेकिन दिलीप कुमार को बाकायदा तलाक लेकर मामला ख़त्म करना पड़ा।

दिलीप कुमार ने क्यों की दूसरी शादी?

राज की बात: दिलीप कुमार ने एक नहीं दो शादियां की थी, पहली बीबी सायरा तो दूसरी कौन? जान लीजिये
दि लीप कुमार कि दूसरी पत्नी अस्मा रहमान (Image Source: Social Media)

ये 80 का दशक था जब हर ओर दिलीप कुमार की दूसरी शादी के चर्चे थे, दिलीप कुमार ने असमा से हैदराबाद में शादी की थी। शादी करने के बाद दिलीप कुमार उन्हें अपने पाली हिल वाले बंगले पर ले आए थे। कई दिनों तक असमा वहां रहीं, लेकिन तब तक ही जब तक सायरा बानो को इसकी भनक नहीं थी।

पड़ोसियों तक दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी की बात पहुंची तो इस खबर को मीडिया तक पहुंचने में देर नहीं लगी। हर जगह दिलीप कुमार की दूसरी शादी की चर्चा होने लगी। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर दिलीप कुमार ने दूसरी शादी किससे की और क्यों?

राज की बात: दिलीप कुमार ने एक नहीं दो शादियां की थी, पहली बीबी सायरा तो दूसरी कौन? जान लीजिये
Image Source: NBT

दिलीप कुमार से जब भी इस शादी को लेकर पूछा जाता तो वह इनकार ही करते। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा था। उस वक्त की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि दिलीप कुमार ने आस्मा से शादी इसलिए की क्योंकि सायरा बानो से उनकी कोई संतान नहीं थी।

औलाद की ख्वाहिश में की थी दूसरी शादी?

राज की बात: दिलीप कुमार ने एक नहीं दो शादियां की थी, पहली बीबी सायरा तो दूसरी कौन? जान लीजिये

सायरा के हाथों में कई प्रोजेक्ट्स थे। इस बीच सायरा बानो प्रेग्नेंट हुईं, तो दिलीप कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कहते हैं कि जो किस्मत में होता है उतना ही मिलता है, न उससे ज्यादा और न कम। दिलीप कुमार और सायरा बानो की किस्मत भी कुछ ऐसी ही निकली। शायद दोनों की जिंदगी में औलाद का सुख लिखा ही नहीं था।

सायरा की तबीयत बिगड़ी और उनका मिसकैरेज हो गया। यह खबर जब दिलीप कुमार को लगी तो वह टूट गए। यह खबर सुनने के बाद वह इतना रोए थे, मानो उनके हाथ से सब कुछ निकल गया। कहा जाता है कि औलाद का सुख पाने के लिए दिलीप कुमार ने असमा रहमान से शादी की थी, लेकिन उनसे भी उन्हें यह खुशी नहीं मिल सकी।

दिलीप कुमार ने आस्मा को दिया तलाक

राज की बात: दिलीप कुमार ने एक नहीं दो शादियां की थी, पहली बीबी सायरा तो दूसरी कौन? जान लीजिये

हालांकि इस शादी की उम्र लंबी नहीं थी और साल 1983 में दिलीप कुमार की दूसरी शादी का अंत हो गया और दिलीप कुमार ने आस्मा से तलाक ले लिया और वो वापस सायरा बानो के पास पहुंचे थे,सायरा तो उन्हें दिल और जान से चाहती ही थीं और उन्होंने उन्हें माफ कर दिया और वो फिर से पति-पत्नी बन गए।

ऐसा कहा जाता है कि आस्मा ने दिलीप कुमार से शादी पैसे के लिए की थी और वो दिलीप कुमार को धोखा दे रही थीं, वो अपने पहले पति और बच्चों से मिला करती थी। इन्हीं सारी बातों के कारण दिलीप कुमार ने उन्हें छोड़ा था। हालांकि उनकी कोई जानकारी बाद में मीडिया में नहीं आई, लोग कहते हैं कि वो भी अपने पहले पति और बच्चों के पास लौट गईं।

अस्मा रहमान से शादी महज एक गलती

राज की बात: दिलीप कुमार ने एक नहीं दो शादियां की थी, पहली बीबी सायरा तो दूसरी कौन? जान लीजिये

दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस शादी का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था-

खैर, मेरे जीवन की एक घटना जिसे मैं भूलना चाहता हूं और जिसे हमने, वास्तव में हमेशा के लिए गुमनामी में धकेल दिया है, वह एक गंभीर गलती है जो मैंने अस्मा रहमान नाम की एक महिला के साथ जुड़ने के दबाव में की थी, जिनसे मैं हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में एक क्रिकेट मैच में मिला था। वहां वह अपने पति के साथ रहती थी।

बॉलीवुड के आदर्श कपल शायरा और दिलीप कुमार

राज की बात: दिलीप कुमार ने एक नहीं दो शादियां की थी, पहली बीबी सायरा तो दूसरी कौन? जान लीजिये

फिलहाल दिलीप-सायरा, बॉलीवुड के आदर्श कपल में से एक रहे, दोनों को आज मौत ने जुदा किया वरना दिलीप साहब के साथ सायरा ने साए की तरह साथ निभाया है। शायरा और दिलीप कुमार की मोहब्बत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शायरा बानो ने दिलीप कुमार को साफ़ कह दिया था:-

‘मैं दूसरी पत्नी नहीं बनूंगी। मुझे इकलौती पत्नी बनना था। भले ही हम दोनों मुसलमान हैं, हमने स्पष्ट रूप से एक-दूसरे से वादा किया था कि हमारे जीवन में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं होगा; न उनके लिए और न ही मेरे लिए।’

सायरा ने पूरी जिंदगी अपने पति का ख्याल रखा और आखिरी वक्त तक उनकी सेवा की।