राज कुंद्रा के समर्थन में उत्तरी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने न्यूड लाइव कर पूछा, "क्या ये पॉर्न है?"

 | 
gehna

राज कुंद्रा पोर्नोग्रफी केस की दूसरी आरोपी गहना वशिष्ठ को इस केस में बेल मिली हुई है। बीते दिनों गहना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक लाइव किया। इस लाइव में वो बिना कपड़ों के थीं। इस वीडियो को देख रहे लोगों से उन्होंने पूछा कि क्या ये पॉर्न है? गहना का इस तरह इंस्टाग्राम पर न्यूड लाइव आने के पीछे एक वजह थी। 

gehna vashisht
Image Source: Social media

दरअसल, वह लोगों से यह जानना चाहती थीं कि क्या जिस तरह वह लाइव आई हुई हैं, क्या उसमें वह वल्‍गर लग रही हैं। दरअसल राज कुंद्रा के वकील ने कोर्ट में कहा था कि उनके मुवक्किल एरॉटिक वीडियोज़ का बिज़नेस करते हैं, पॉर्न वीडियोज़ का नहीं। बाद में शिल्पा शेट्टी ने भी अपने बयान में पुलिस को पॉर्न और एरॉटिका के बीच अंतर बताया था। 

'मैंने कुछ भी नहीं पहना है'

gehana vasisth
Image Source: Social media

गहना ने लाइव आकर खुद अपने फॉलोवर्स के सामने ये कबूल किया कि उन्होंने कोई कपड़े नहीं पहने हैं और उन्होंने लोगों ने ये भी पूछा कि क्या वो इस वीडियो में वल्गर लग रही हैं? गहना (Gehna Vasisth) ने वीडियो में कहा:-

‘दोस्तों मैं आप सबके सामने लाइव बैठी हूं। मुझे बताइए, क्या मैं वल्गर लग रही हूं? क्या मैं चीप लग रही हूं? या मैं ऐसी कहीं लग रही हूं, जिसे आप पोर्न कंटेंट में काउंट कर सकते हैं? क्या मेरी एक्टिविटी कोई भी ऐसी लग रही है, जिसे आप पोर्न की कैटेगरी में काउंट कर सकते हैं? ये मुझे बताएं और विश्वास कीजिए कि मैंने कुछ नहीं पहना हुआ है।  

फैंस से पूछा ये बड़ा सवाल

gehna vasisth
Image Source: Social media

इसलिए मेरा कहना कि मैंने कुछ नहीं पहना है, लेकिन फिर भी आप इसे पोर्न की कैटेगरी में काउंट नहीं कर रहे हैं और मेरी जो बाकी वीडियोज हैं, जहां तो मैंने अच्छे-अच्छे कपड़े पहन रखे हैं। फिर भी उसे पोर्न कह रहे हैं. ये तो गलत बात है न? सारे लोग कह रहे हैं पोर्न शूट किया और अभी मैंने कुछ नहीं पहना हुआ है, तो आप इसे पोर्न नहीं कह रहे हैं। हाइपोक्राइसी की हद है।’

गहना और राजकुंद्रा का रिस्ता 

gehna vasisth
Image Source: Social media

आपको बता दे, गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा के मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स के कई वीडियोज़ में काम किया था। साथ ही वो इस एप्लिकेशन के लिए बनने वाले वीडियोज़ के लिए स्क्रिप्टिंग और डायरेक्शन का भी काम करती थीं। उन्होंने पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में कहा कि:- 

उनके खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे कहा जा सके कि वो पॉर्न वीडियोज़ करती थीं। बावजूद इसके उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट ले जाया गया। 

अबतक राजकुंद्रा के साथ क्या हुआ?

gehana vasisth
Image Source: Social media

बात कारे राज कुंद्रा की, तो उन्हें कोर्ट ने दो हफ्तों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है। उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में कॉन्ट्रोवर्सी के खिलाफ याचिका भी लगाई थी जिसमे कोर्ट ने उन्हें अगली सुनबाई के लिए 20 सितंबर का समय दिया हुआ है।