आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज़ रोकने की मांग पर कोर्ट क्या बोला पढ़ लीजिये

 | 
gangubai kathiawadi

बॉम्बे हाई कोर्ट ने आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ क्रिमिनल डेफेमेशन केस में आगे की कार्यवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने 10 अगस्त को पास किए ऑर्डर में कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई तक कोई कार्यवाई नहीं होगी।

gangubai
Image Source: Social Media

कोर्ट ने यह रोक सात सितंबर 2021 तक लगाई हैं। इस खबर से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को राहत मिली है। आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली के खिलाफ फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के संबंध में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी कार्यवाही स्थानीय कोर्ट द्वारा की जा रही थी। 

गंगूबाई के दत्तक पुत्र का रोलप्ले पढ़िए 

Gangubai
Image Source: Social Media

कोर्ट ने यह समन खुद को गंगूबाई का दत्तक पुत्र बताने वाले बाबूजी शाह की शिकायत पर सुनवाई के बाद जारी किया था। अपनी इस कंप्लेंट में बाबूजी शाह का कहना था कि वो गंगूबाई काठियावाड़ी के दत्तक पुत्र हैं। यानी गंगूबाई ने उन्हें गोद लिया था। शाह की दलील थी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में फिल्म अभिनेत्री आलिया ने गंगूबाई का किरदार निभाया है। 

जो 1960 के दशक में मुंबई के रेडलाइट इलाकों में से एक कमाठीपुरा की एक प्रतिष्ठित महिला थी। बाबूजी शाह ने अपनी शिकायत में कहा कि संजय लीला भंसाली की ये फिल्म ‘द माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ नाम के नॉवल पर बेस्ड है। इस नॉवल में कई चीज़ें ऐसी हैं, जो उनकी मां की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली हैं। सके साथ ही यह गंगूबाई के निजता के अधिकार का भी हनन करता हैं।

gangubai
Image Source: Social Media

मैजिस्ट्रेट कोर्ट के इस समन को चैलेंज करते हुए आलिया और भंसाली ने क्रिमिनल एप्लिकेशन फाइल की थी। इसी मामले में 10 अगस्त को जस्टिस रेवती मोहिते देरे ने ऑर्डर पास किया। शाह ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे न्यायमूर्ति नीतिन सांब्रे ने 30 जुलाई 2021 को खारिज कर दिया था।

आपको बता दे, संजय लीला भंसाली इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभा रही हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी बनकर तैयार हो चुकी है। पहले ये फिल्म सितंबर 2021 में रिलीज़ होनी थी। मगर पैंडेमिक की वजह से अब ये फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।