सेट पर दारू पीते दिखे 'दी कपिल शर्मा शो' एक्टर्स, वकील ने FIR करा दी!

‘दी कपिल शर्मा शो’ और शो के मेकर्स मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं। क्यूंकि इस शो के खिलाफ मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिला अदालत में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। सुरेश धाकड़ नाम के वकील ने शो के होस्ट कपिल शर्मा और सोनी टीवी के डायरेक्टर एम.पी. सिंह के खिलाफ FIR कर दी है। यह शिकायत शो के एक एपिसोड के खिलाफ की गई है जिसमें कलाकार एक कोर्टरूम सीन करते हुए स्टेज पर शराब पीते हुए दिखाए गए हैं।
अर्जी में आरोप लगाया गया है कि एक एपिसोड में शो के कुछ कलाकार मंच पर खुले में शराब पीते हुए अभिनय करते दिखाए गए हैं, जबकि बोतल पर लिखा रहता है कि "शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।'' ये एपिसोड टीवी पर 19 जनवरी, 2020 को टेलीकास्ट हुआ था। और इसका रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल, 2021 को हुआ था।
अपनी शिकायत में वकील ने कहा:-
'सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला द कपिल शर्मा शो बहुत बेहूदा है। वे लोग महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। एक एपिसोड में स्टेज पर कोर्टरूम बनाया गया और दिखाया गया कि उसमें ऐक्टर्स पब्लिक में बैठे शराब पी रहे हैं। यह अदालत की अवमानना है। इसलिए मैं दोषियों के खिलाफ कोर्ट में सेक्शन 365/3 के तहत एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग करता हूं।'
वकील ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि शो में कलाकारों को नशे में कोर्टरूम सेट पर ऐक्ट करते हुए दिखाया गया था जिसमें अदालत की तौहीन की गई है। शिकायतकर्ता ने 19 जनवरी, 2020 को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के बारे में कंप्लेंट की है। ‘दी कपिल शर्मा शो’ के इस एपिसोड में फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की स्टारकास्ट अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंची थी। इस एपिसोड का नाम था- ‘स्वेइंग विद दी स्ट्रीट डांसर्स।'

ये दी कपिल शर्मा शो के दूसरे सीज़न का 109वां एपिसोड था। 30 जनवरी, 2021 को ;दी कपिल शर्मा शो; के दूसरे सीज़न का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था। उसके बाद ये शो बंद हो गया था। शो का तीसरा सीज़न 21 अगस्त, 2021 से टीवी पर आना शुरू हुआ है।
बता दें कि कमीडियन कपिल शर्मा के इस शो में उनके अलावा सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, कीकू शारदा और अर्चना सिंह जैसे कलाकार नजर आते हैं।

सुरेश धाकड़ ने बताया कि वो इससे पहले भी ‘दी कपिल शर्मा शो’ और उसके मेकर्स के खिलाफ कंप्लेंट करने की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अपने इलाके के कलेक्टर और एसपी से इस शो के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही थी। मगर उनकी किसी ने नहीं सुनी। इस मामले में कोर्ट 1 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।
इसके पहले भी कई बार हो चुकी मुसीबत

ये पहली बार नहीं है जब ‘दी कपिल शर्मा शो’ विवादों में फंसा है। 2016-17 में कीकू शारदा ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की नकल की थी। तब राम रहीम के भक्तों ने कीकू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज करवा दिया था। और इस मामले में किकू को जेल जाना पड़ा। इसके अलावा क एपिसोड में कपिल ने प्रेगनेंट महिलाओं पर आपत्तिजनक जोक सुनाया था। तब उनके खिलाफ महाराष्ट्र के एक महिला संगठन ने शिकायत दर्ज करवाई थी।