फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का टाइटल देख भड़के हिन्दू, मेकर्स को बदलना पड़ गया नाम

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ (Satyanarayan ki Katha) पर मध्यप्रदेश में विवाद शुरू हो गया है। और अब अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म सत्यनारायण की कथा के टाइटल धार्मिक संगठनों द्वारा जताएं गए विरोध के बाद अब इसको बदलने का फैसला किया है। जनता ही नहीं सरकार भी विरोध
 | 
फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का टाइटल देख भड़के हिन्दू, मेकर्स को बदलना पड़ गया नाम

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ (Satyanarayan ki Katha) पर मध्यप्रदेश में विवाद शुरू हो गया है। और अब अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म सत्यनारायण की कथा के टाइटल धार्मिक संगठनों द्वारा जताएं गए विरोध के बाद अब इसको बदलने का फैसला किया है।

जनता ही नहीं सरकार भी विरोध में खड़ी

फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का टाइटल देख भड़के हिन्दू, मेकर्स को बदलना पड़ गया नाम
Ima ge Source: Kartik Aaryan

आगे बढ़ने से पहले जान लीजिये कि हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि साजिद नाडियाडवाला अगर भोपाल आए तो उनका मुंह काला किया जाएगा। संगठनों द्वारा दावा किया जा रहा है कि मेकर्स फिर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं।

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि ‘पिछले कुछ समय से हिन्दू देवी देवताओं को फिल्मों के माध्यम से अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है और उसमें नई फिल्म सत्यनारायण की कथा भी जुड़ गई है।

मेकर्स पर कार्रवाई करेगी मप्र सरकार?

फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का टाइटल देख भड़के हिन्दू, मेकर्स को बदलना पड़ गया नाम
Image Source: ANI

जनता के भारी भरकम विरोध के बाद मप्र सरकार भी अब फिल्म के नाम को लेकर जनता के साथ खड़ी दिखी, इसी क्रम में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्माताओं पर हिंदू-देवी देवताओं को आसानी से निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘‘सत्यनारायण की कथा’’ की जांच पुलिस करेगी और उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

मिश्रा ने कहा:-

‘‘सभी फिल्म और वेब सीरीज निर्माताओं से मेरा आग्रह है कि वे हिन्दू देवी-देवताओं को टारगेट करना बंद करें। वेब सीरीज ‘सत्यनारायण’ में विवादास्पद कंटेंट की जांच के लिए मैंने डीजीपी को निर्देशित किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।’’

मेकर्स ने नाम बदलने का किया ऐलान

फिल्म सत्यनारायण की कथा के टाइटल धार्मिक संगठनों द्वारा जताएं गए विरोध के बाद अब इसको बदलने का फैसला किया है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक समीर विद्वान ने शनिवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा:-

‘फिल्म का नाम बदलने के फैसला लोगों की आहत हो रही भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। निर्देशक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘एक फिल्म का टाइटल कुछ ऐसा है जो रचनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उभरता है। हमनें भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए हाल ही में घोषित अपनी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ के टाइटल को बदलने का फैसला किया है। फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम भी इस फैसले के पूरे समर्थन में है। हम अपनी यात्रा के दौरान अपनी प्रेम कहानी के लिए एक नए टाइटल की जल्द घोषणा करेंगे। समीर विद्वान’

वहीं इस पोस्ट को अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। बता दें कि अभिनेता ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शीर्षक वाला एक मोशन पोस्ट शेयर किया था। साथ ही आधिकारिक तौर पर फिल्म का टाइटल की भी घोषणा की गई थी।

फिल्म के नए नाम पर सस्पेंस

फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का टाइटल देख भड़के हिन्दू, मेकर्स को बदलना पड़ गया नाम
Image Source: India Today

वैसे फिल्म को लेकर जो विवाद हुआ है, उस वजह से अब मेकर्स ने भी बड़ा फैसला ले लिया है। अब फिल्म का नया टाइटल क्या होगा, ये अभी नहीं बताया गया है। लेकिन कहा गया है कि मेकर्स जल्द नए टाइटल के साथ आने वाले हैं।