दुख की घड़ी! मशहूर सिंगर बी प्राक के नवजात बच्चे ने पैदा होते ही तोड़ा दम, शेयर किया इमोशनल पोस्ट!

भारत के दिग्गज सिंगर बी प्राक (B Praak) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह और उनकी पत्नी मीरा बच्चन (Meera Bachan) दूसरी बार माता-पिता बनने वाले थे, और दोनों दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे। लेकिन जन्म के दौरान उनके बेबी की मौत हो गई। इसकी जानकारी शेयर करते हुए प्राक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। आइये जानते है इस घटनाक्रम को थोड़ा विस्तार से।
बी प्राक के न्यू बॉर्न बेबी की डेथ!
सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक दूसरी बार पिता बनने बाले थे, लेकिन अब सिंगर ने एक बुरी खबर दी है। बी प्राक की पत्नी मीरा ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका जन्म के कुछ समय बाद ही निधन हो गया। इस घटना ने बी प्राक और मीरा को पूरी तरह तोड़ दिया है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा:-
“बहुत ही गहरे दुख के साथ घोषणा करना पड़ रहा है कि, हमारे न्यू बॉर्न बेबी का जन्म के दौरान निधन हो गया। एक माता-पिता के रूप में हम सबसे दुखद फेज से गुजर रहे हैं। हम उन डॉक्टर्स और स्टाफ का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने आखिरी तक कोशिश की और साथ दिया। हम सब इस क्षति से बिखर गए हैं, और हम आपसे अनुरोध करते हैं कि, कृपया हमें इस समय प्राइवेसी दें। मीरा और बी प्राक।”

दूसरी बार पिता बनने पर खुश थे सिंगर!
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे। दोनों ने इसकी जानकारी अपने फैंस से सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। उन्होंने अपनी पत्नी मीरा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों समुद्री तट पर एक-दूसरे के साथ ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए पोज दे रहे थें।

इस दौरान उनकी लेडीलव अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थी। इसके साथ बी प्राक ने लिखा था, “जीवन भर के लिए प्यार में पड़ने की तैयारी में नौ महीने।”
"तेरी मिट्टी" गाने से सिंगर को मिली बड़ी पहचान!
आपको बता दे, बी प्राक और मीरा 4 अप्रैल 2019 को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके एक साल बाद ही दोनों बेटे के पैरेंट्स बनें थे। कपल के बेटे का नाम अदब है। प्राक को केसरी फिल्म के तेरी मिट्टी गाने से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने कई पंजाबी गाने गाए और कंपोज किए हैं।

हाल ही में इनका नया गाना 'ईश्क नहीं करते' रिलीज हुआ है जो बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के बर्थडे पर लॉन्च किया गया है। इस गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है, सॉन्ग काफी इमोशनल है। इस गाने को जानी और बी प्राक ने मिलकर कंपोज किया है।