नहीं रहे कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव, 42 दिन से चल रहा था AIIMS में इलाज!

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजू के परिवार ने निधन की पुष्टि की है। राजू श्रीवास्तव एक माह पहले जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त अचानक गिर पड़े थे और उन्हें उस दौरान हार्ट अटैक आया। वो बीते 41 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें यहां लाया गया था।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हुआ। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2022
सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/kWuJCfsMS6
इस बीच कई बार उन्हें होश आया और डॉक्टरों के साथ परिजनों को भी उम्मीदें जगी थीं कि वो जल्द ही सकुशल स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर आ जाएंगे। लेकिन फिर उन्हें बुखार आया और फिर वो दोबारा इससे उबर नहीं सके।
ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय हुआ था चेस्ट पेन!
राजू ने 2014 में BJP जॉइन की थी। वे काम के सिलसिले में दिल्ली पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। वह दिल्ली के साउथ एक्स के कल्ट जिम में 10 अगस्त की सुबह वर्क आउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। 15 दिन बाद जानकारी मिली कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था। AIIMS में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100% ब्लॉकेज मिला था।
यूपी में हुआ था जन्म!
राजू श्रीवास्तव नहीं रहे… 40 दिन की जद्दोजहद के बाद ली अंतिम साँस pic.twitter.com/9dV4HOYscf
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) September 21, 2022
राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था। राजू को कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से पहचान मिली थी। इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे। उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था। रियलिटी शोज में भी राजू ने पार्टिसिपेट किया था।
राजनीती में भी आजमाया हाँथ!
#BREAKING | कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. राजू 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे. हार्ट अटैक के बाद कॉमेडियन को भर्ती कराया गया था. #BreakingNews #RajuSrivastava #RajuSrivastavaDeath #RajuSrivastavaRIP #RajuSrivastavaPassedAway pic.twitter.com/5HgMOLBCv1
— ABP News (@ABPNews) September 21, 2022
राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी अपना हाथ अजमाया। उन्हें 2014 में कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए सपा से टिकट मिला था। लेकिन उन्होंने बाद में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद वे चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए। वंही जब यूपी में योगी सरकार बनी तो नोएडा के पास फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव पास हुआ जिसमे राजू श्रीवास्तव को चेयरमेन बनाया गया।
सेलेब्स-फैंस दे रहे श्रद्धांजलि!
राजू श्रीवास्तव के यूं अचानक अलविदा कहने से सभी शॉक्ड हैं। बॉलीवुड और टीवी गलियारों में मातम पसरा हुआ है। किसी को भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। सोशल मीडिया पर नम आंखों से फैंस और सेलेब्स कॉमेडियन को याद कर रहे हैं, और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Comedian #RajuSrivastava passes away in Delhi at 58. He was admitted to AIIMS after collapsing while working out at the gym.
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) September 21, 2022
(File Video)#RIPRajuSrivastava #राजू_श्रीवास्तव pic.twitter.com/KxnAfoh0zz
फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता श्री राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 21, 2022
उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।#RajuSrivastavJi #RajuTheComedyKing pic.twitter.com/GtVqyA5rXm
आपको बता दे, शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर की बदौलत करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू का यूं अलविदा कह जाना शॉकिंग है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राजू की कमी कोई नहीं पूरी कर पाएगा। हमारी पूरी टीम की तरफ से राजू श्रीवास्तव जी को विनम्र श्रधांजलि।