ग्लैमर लाइफ़ छोड़कर संन्यासी बनी मशहूर एक्ट्रेस, सड़कों पर भीख मांगते और भजन करते आईं नजर!

 | 
nupur alankar

जिसकी एक्टिंग और जिस कलाकार के लाखों लोग दीवाने हों, अब वह सन्यासी बन कर कृष्ण की दीवानगी में मदमस्त होकर ब्रज में घूम रही है। जी हां, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘तंत्र’ और ‘शक्तिमान’ जैसे सीरियलों में काम कर चुकी मशहूर अभिनेत्री नूपुर अलंकार ने अचानक ग्लैमर की दुनिया छोड़ साध्वी रूप धरकर सबको चौंका दिया। फ़िलहाल, अभिनेत्री सन्यासी बन गोवर्धन की परिक्रमा लगाती, भजनों की तान पर झूमती और भीक्षा मांगती नजर आई। जिसकी तस्वीरें और वीडियो इस बक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

ग्लैमर की दुनिया छोड़ साध्वी बनी हीरोइन!

टीवी इंडस्ट्री के सितारों को फैंस का इतना प्यार मिलता है कि फैंस उन्हें सिर आंखों पर बैठाकर रखते हैं। लेकिन इतनी शौहरत को छोड़कर किसी कलाकार के अचानक संन्यास ले लेने की बात सुनकर किसी को भी झटका लग सकता है। जी हां! जानी मानी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने अचानक टीवी इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। 

nupur alankar
Image Source : FACEBOOK_NUPURALANKAR

आपको बता दे, टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने 27 सालों तक शोबिज इंडस्ट्री में रहने के बाद अब संन्यास ले लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान नूपुर ने कहा, "मैंने फरवरी में संन्यास लिया था। मैं फिलहाल तीर्थ स्थलों पर जाने और जरूरतमंदों की हेल्प करने में बिजी हूं। मेरा हमेशा से अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है और इसी को फॉलो करती आई हूं। इसलिए, खुद को पूरी तरह से अध्यात्म को समर्पित करने के लिए कुछ ही समय की बात थी।"

संन्यास लेकर मोह-माया सबकुछ दिया त्याग!

इंटरव्यू में वह रुद्राक्ष की माला और भगवा वस्त्रों में ही नजर आईं। इतना ही नहीं वह अब हिमालय की ओर जा रही हैं और बाकी जीवन वहीं गुजारने वाली हैं। आपको बता दे, 27 सालों तक इस इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने के बाद नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) में काम करने के बाद सब कुछ त्याग दिया है। 

Nupur Alankar
Image Source : instagram_NUPURALANKAR

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान नूपुर ने कहा, "मुंबई छोड़कर हिमालय पर जाना सच में एक बड़ा कदम था। हिमालय में रहने से मेरी आध्यात्मिक जर्नी में प्रगति होगी। मैंने मुंबई में अपने फ्लैट को रेंट पर दे दिया है, जिससे की मेरे ट्रेवलिंग और बेसिक एक्सपेंस चलते रहें। मुझे नहीं पता कि लोग मेरे बारे में ऐसा क्यों सोच रहे हैं कि मैंने जिंदगी से तंग आकर यह फैसला लिया है। किसी इंसान को अध्यात्म अपनाने के लिए इसकी जरूरत नहीं होती।"

Nupur Alankar
Image Source: Bhaskar

उन्होंने आगे यह भी बताया कि वह अब भगवा धारण कर चुकी हैं और उनके पति ने भी उनके इस फैसले को मान लिया है। इसलिए वह परिवार से भी अलग हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, उनकी फैमिली ने भी मेरे डिसीजन को एक्सेप्ट किया है। हम साथ नहीं है, लेकिन हमने अलग होने के लिए कोई लीगल स्टेप भी नहीं लिया है। आपको बता दे, नूपुर की शादी एक्टर अलंकार श्रीवास्तव से 2002 में हुई थी।

सड़कों पर लोगों से मांगी भिक्षा!

आपको बता दे, नूपुर अलंकार इन दिनों गोवर्धन में हैं। लाइट, कैमरा और एक्शन की चकाचौंध से दूर वह साध्वी के वेश में यहां की सड़कों पर घूम रहीं हैं। वह लोगों से भीख मांग कर गुजारा कर रहीं हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने भीख मांगते हुए वीडियो और कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाले हैं। वीडियो में वह नंगे पांव साध्वी के रूप में भटकती नजर आ रहीं हैं। आपको बता दे, नूपुर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर गोवर्धन के दानघाटी मंदिर पर कटोरा लेकर भीख मांगते हुए फोटोग्राफ और वीडियो अपलोड की हैं। 

Nupur Alankar
Image Source: Insta/nupuralankar

नूपुर अलंकार किसी फोटो में व्रजवासियों के साथ धार्मिक चर्चा करते दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में वह दानघाटी मंदिर पर कटोरा में भीख मांगते देखी गई हैं। वीडियो में बह भीख में मिले रुपए के बारे में बता रहीं हैं। साध्वी को भीख में 21 रुपए और चावल मिले। वह इनके बारे में बताते हुई नजर आ रहीं हैं। कह रहीं हैं कि यह उनकी एक दिन की कमाई है।


नूपुर ने एक वीडियो गिरिराज जी के कच्चे परिक्रमा मार्ग में जतीपुरा के समीप बंदरों के साथ शेयर की है। इसके बाद भगवान कृष्ण के सखाओं के बारे में स्थानीय नागरिक से जनाकारी जुटाते हुए वीडियो शेयर किए हैं। वह बरसाना के राधारानी मंदिर भी पहुंचीं। नूपुर अलंकार का यह रूप देख कर उनके चाहने वाले भी हैरान हैं। वहीं कुछ लोग उनके इस भेष को नया जीवन बता रहे हैं। 

नूपुर ने एक सिंपल जिंदगी अपनाई है!

nupur alankar
Image Source: Social Media

आपको बता दे, नूपुर संन्यास लेने के बाद एक सिंपल जिंदगी जी रही हैं। एक्ट्रेस दिन में एक पपीता और एक सेब खाती हैं। उनके पास सिर्फ चार जोड़ी कपड़े और एक जोड़ी चप्पल हैं। नूपुर ने बताया कि उनके लिए बस इतना ही काफी है और वो अपने खर्चे के बारे में चिंतित नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने सब भगवान के ऊपर छोड़ दिया है।