नहीं रहे मशहूर एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी, सरकारी नौकरी छोड़कर मुंबई आए और फिर यूं बनाई पहचान!

 | 
mithilesh chaturvedi

फिल्म और टीवी के पॉपुलर एक्टर मिथिलेश कुमार का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथिलेश ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में अंतिम सांस ली। वे हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है। मिथिलेश के यूं अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहार दौड़ गई है। फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं। 

बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन!

mithilesh chaturvedi
Image Source: AAJ TAK

बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन ने सभी को चौंका रख दिया है। 68 साल के मिथिलेश चतुर्वेदी हार्ट की बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह गए हैं। खबरों के मुताबिक, मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह अपने होमटाउन लखनऊ शिफ्ट हो गए थे। वह इसलिए ताकि अपनी सेहत की देखभाल रख सकें।

कैसे मुंबई आए थे मिथिलेश?

लखनऊ के रहने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी काफी सीधे-साधे और साधारण इंसान थे। मुंबई आने से पहले वह थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम करते थे। इतना ही नहीं वह लंबे समय तक वह सरकारी कर्मचारी भी रहे। इस बारे में मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था। 

mithilesh chaturvedi story
Image Source: AAJ TAK

मिथिलेश ने कहा था, 'मैं नाटक करता था। नाटक करते-करते मैंने पूरा भारत घूमा. फिर मैंने सोचा नदी घूम ली है, अब समंदर में छलांग लगा लेनी चाहिए। तो मैं मुंबई आ गया। यहां आकर काम मिलना मुश्किल था लेकिन मैं ऊपर वाले का नाम लेकर कोशिश करता रहा और उसने मेरी सुन ली।' 

मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1997 में आई भाई भाई से किया था। इसके बाद उन्होंने सत्ता, ताल, फिजा, रोड, कोई मिल गया, गांधी माय फादर और बंटी बबली जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 2020 में आई सीरीज स्कैम 1992 से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने प्रेम तिवारी, बंसी कौल, दीना नाथ, उर्मिल थपलियाल और अनुपम खेर के डायरेक्ट किए हुए नाटकों में काम किया था।

एक्टिंग से पहले करते थे सरकारी नौकरी!


बम्बई आने से पहले मिथिलेस लखनऊ में थिएटर करते थे, और साथ में करते थे सरकारी नौकरी। तकरीबन 25 साल सरकारी नौकरी की। जब देखा कि नौकरी पेशनेबल हो गई है, तो वोलंटरी रिटायरमेंट ले ली और कूदकर मुंबई आ गए। जंहा आकर उन्होंने अपनी किस्मत को आजमाया और देखते ही देखते कई सारी बड़ी फिल्मो और नाटकों का हिस्सा बन गए।  

कोई मिल गया से मिली थी बड़ी पहचान!

मिथिलेश ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा', 'सत्या', 'अशोका', 'ताल', 'बंटी और बबली', 'कृष' और 'रेडी' में उन्हें देखा गया था। लेकिन फिल्म 'कोई... मिल गया' में उनका काम सबसे ज्यादा पॉपुलर में रहा। मिथिलेश के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अपने करियर में मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और बढ़िया बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। 

mithilesh chaturvedi
Image Source: Social Media

मिथिलेश को फिल्म कोई मिल गया में उनकी कास्टिंग का किस्सा काफी दिलचस्प है। दरअसल, जब राकेश रोशन अपनी इस फिल्म पर काम कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने 'फिजा' देखी। उसी फिल्म में एक सीन था, जिसमें करिश्मा कपूर मिथिलेश के मुंह पर पानी फेंक देती हैं।


उस सीन में उन्हें देख राकेश बहुत खुश हुए, बतौर एक्टर भी उन्हें मिथिलेश काफी पसंद आए थे। इसके बाद एक दूसरे रोल के लिए रवि झाकड़ को बुलाया गया था, तब उन्होंने बताया कि उस एक्टर का नाम मिथिलेश है। इतना जानने के बाद राकेश रोशन ने मिथिलेश को बुलाया और अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया।