ऐक्ट्रेस दिव्या भारती के पिता का निधन, दामाद कम हमेशा बेटे की तरह साथ रहे साजिद नाडियाडवाला!

बॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस रहीं दिव्या भारती का साल 1993 में बिल्डिंग से गिरकर निधन हो गया था। एक्ट्रेस ने अपने छोटे से करियर में ही इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था कि इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस उनसे इनसिक्योर फील करने लगी थीं। मगर दुर्भाग्यवश एक हादसे में दिव्या की मौत हो गई थी। वंही अब खबर आ रही है कि दिव्या के पिता ओम प्रकाश भारती का भी निधन हो गया है।
आपको बता दे, दिव्या ने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। दिव्या के गुजर जाने के बाद साजिद ने ही पूरी तरह से एक्ट्रेस के माता-पिता की देखरेख की। उन्हें याद करते हुए साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्दा ने सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें साझा की हैं।
आखिरी समय तक साथ रहे साजिद नाडियाडवाला!
वर्दा खान के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले, निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अभिनेत्री दिव्या भारती से शादी की थी। दिव्या के निधन के बाद, साजिद ने वर्दा खान के साथ शादी की। दिव्या भले ही नहीं रहीं, लेकिन वह नाडियाडवाला के दिलों में जिंदा हैं। वंही दिव्या भारती के निधन के बाद उनके पैरंट्स का साजिद ने पूरा ख्याल रखा था। साजिद नाडियाडवाला हमेशा से दिव्या के पैरंट्स को अपने माता-पिता की तरह मानते रहे हैं।
दिव्या की बात करें तो वह सिर्फ 18 साल की थीं जब उन्होंने साजिद से शादी करने का फैसला किया। हालाँकि, उनके पिता ओम प्रकाश भारती को उनकी शादी के बारे में उनकी शादी के महीनों बाद पता चला। दिव्या उस समय की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं, दुर्भाग्य से, 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक अभिनेत्री मुंबई में अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिर गई थी।
हमेशा बेटे की तरह साथ रहे साजिद नाडियाडवाला
रिपोर्ट्स की मानें तो 30 अक्टूबर, 2021 को दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया था। साजिद नाडियाडवाला उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। साजिद ने हमेशा दिव्या के पिता को अपने पिता समान माना।
वंही वार्डा खान नाडियाडवाला ने दिव्या के पिता की दो तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में दिव्या के पिता साजिद संग नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे वार्डा खान के साथ हैं। फोटोज के साथ वार्डा ने कैप्शन में लिखा कि- मैं आपको बहुत मिस करूंगी डैड।
साजिद करेंगे दिव्या की मां की देखभाल
साजिद ने दिव्या के पिता का हमेशा साथ दिया। साजिद के लिए ओम प्रकाश भारती उनके खुद के पिता की तरह ही थे। वे दिव्या के पेरेंट्स को मॉम-डैड कहकर बुलाते थे। अब भले ही दिव्या के पिता इस दुनिया में नहीं रहे मगर साजिद दिव्या की मां की देखभाल हमेशा करेंगे और एक बेटे की तरह उनका पूरा ध्यान रखेंगे।