जनता ने दिल खोलकर दिया डोनेशन... तो महीनेभर में दीपेश की पत्नी ने चुका दिया 50 लाख का कर्ज!

'भाबी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार कर मशहूर हुए एक्टर दीपेश भान का इसी साल जुलाई में अचानक निधन हो गया। एक्टर के जाने के बाद खुलासा हुआ था कि उन्हें अपने घर का 50 लाख रुपये का लोन चुकाना बाकी है, ऐसे मुश्किल बक्त में मदद को आगे आई सौम्य टंडन। जिन्होंने आम जनता की मदद से लगभग 50 लाख रूपये जुटाए और दीपेश के ऊपर मौजूद कर्ज को चुका दिया। वंही अब दीपेश की पत्नी नेहा ने सभी का शुक्रिया अदा किया है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको थोड़ा विस्तार से बताते है।
खत्म हुआ दीपेश भान का लोन!
पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर दीपेश भान की अचानक हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया था। ब्रेन हैमरेज की वजह से 23 जुलाई 2022 को दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके परिवार के साथ दोस्तों और फैन्स के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था। दीपेश अपने पीछे पत्नी और 18 महीने के बेटे को छोड़ गए हैं। उनके जाने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया। दीपेश ने 50 लाख का होम लोन लिया था। उनके जाने के बाद इसका भार उनकी पत्नी पर आ गया।
कुछ समय पहले इस बात का जिक्र 'भाबीजी घर पर हैं' शो में की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी किया था। अब सौम्या की वजह से ही दीपेश भान की पत्नी और उनके परिवार की ये बड़ी मुश्किल खत्म हो गई है। अब, लेटेस्ट रिपोर्ट्स का यह कहना है कि दीपेश भान के परिवार ने फंड की मदद से बकाया राशि चुकाने में कामयाबी हासिल की है।
फाइनेंशियली हम टूट गए थे- नेहा!
वंही दीपेश की पत्नी ने हाल ही में अपने पति के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और सभी फैंस और शुभचिंतकों को सूचित किया कि उन्होंने राशि चुका दी है। वीडियो में दीपेश भान की पत्नी कहती हैं, ‘पति के निधन के बाद इमोशनली बहुत डिस्टर्ब हो गई थी। इसके साथ फाइनेंशियली भी डिस्टर्ब थी। इस घर का लोन था मुझपे और कोई रास्ता नहीं था कि इस लोन को कैसे खत्म करूं।
Thanks to everyone who donated and shared the link. pic.twitter.com/ekaLRxS7H6
— Saumya Tandon (@saumyatandon) September 4, 2022
ऐसा कोई सपोर्ट नहीं था कि ये घर का लोन खत्म कर पाऊं जो काफी बड़ा अमाउंट था लेकिन फिर मेरी जिंदगी में सौम्या जी (टंडन) आईं जो भाबी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार करती थीं, उन्होंने मेरी इतनी मदद करी कि एक महीने में ही हमने लोन खत्म कर लिया। सौम्या आपको दिल से थैंक्यू।
इस वीडियो को बनाने का मेरा मकसद सौम्या जी को सबके सामने धन्यवाद देना है। मैं बेनिफर कोहली को भी धन्यवाद देना चाहूंगी। शो के निर्माता ने हमेशा समर्थन किया है और वह अब भी करती आ रही है। मैं अपने दिल से उन दोनों को धन्यवाद देना चाहती हूं।
अब परिवार की जिम्मेदारी पत्नी निभाएगी!
आपको बता दे, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश भान ने मुंबई में घर खरीदने के लिए बैंक से होम लोन लिया था। लेकिन घर खरीदने के कुछ समय बाद, 26 जुलाई को उनका निधन हो गया। इसके बाद सौम्या टंडन ने अपने अपने फॉलोअर्स से 50 लाख रुपये जुटाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि दीपेश भान की पत्नी के पास अब एक छोटा बेटा है, जिसकी उन्हें अकेले ही परवरिश करनी है।