बॉलीवुड के बारे में दिलजीत दोसांझ ने कही बड़ी बाते, बोले- "सुपरस्टार होंगे अपने घर पर"

 | 
diljit dosanjh

दिलजीत दोसांझ 'सिंगर एंड एक्टर' दोनों है। या यूँ कहे पहले सिंगर बाद में एक्टर तो ज्यादा मजेदार होगा। दिलजीत ने अभिषेक चौबे की ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद से अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज़’ समेत कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। पंजाबी अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्म जगत में भी अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

दिलजीत खुलकर रखते हैं अपनी राय

Diljeet Dosanjh
Image Source: Social Media

दिलजीत दोसांझ बहुत ही बेबाकी और प्यार से किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से बिलकुल भी नहीं कतराते। हाल ही में दिलजीत से जब बॉलीवुड में काम करने को लेकर उनके अनुभव और साथ ही हिंदी फिल्में करना उनके लिए कितना मायने रखता है, इस पर अपनी राय रखी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने बॉलीवुड को लेकर ऐसा कुछ कहा है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। 

बॉलीवुड स्टार बनने की कोई इच्छा नहीं

एक खास बातचीत के दौरान दिलजीत ने न सिर्फ बॉलीवुड को लेकर खुलासे किए बल्कि ये भी कहा कि उन्हें बॉलीवुड में बड़ा स्टार बनने कि कोई इच्छा नहीं है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ से पूछा गया था कि क्या वो बॉलीवुड में बिताए अपने समय को एन्जॉय कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में दिलजीत ने कहा कि, ‘वो चुप रहना ही पसंद करेंगे।'

Diljeet Dosanjh
Image Source: Social Media

दिलजीत ने कहा, ‘मुझे बॉलीवुड स्टार बनने की कोई इच्छा नहीं है। मुझे अपने संगीत से प्यार है और ये मैं बिना किसी के कहे तैयार कर सकता हूं, कोई भी सुपरस्टार मुझे ये नहीं बता सकता कि मेरा संगीत चलेगा या नहीं’। किसी और का गाना बेहतर काम करेगा. इनमें से कुछ भी मुझ पर काम नहीं करता है।

पंजाबी आर्टिस्ट आजाद होते हैं। और हमें इस आजादी से सुखद अहसास मिलता है. हमें कोई नहीं रोक सकता। जब तक मैं चाहूंगा और जब तक भगवान की इच्छा रहेगी। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मुझे बॉलीवुड में काम मिल रहा है कि नहीं। 

'सुपरस्टार होंगे अपने घर के' 

Diljeet Dosanjh
Image Source: Social Media

इस बातचीत के दौरान जब दिलजीत दोसांझ से उनके बॉलीवुड में काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो वह हंस पड़े और उन्होंने कहा, ‘अगर मैं इसके बारे में बात करूंगा तो ये एक बड़ी बात बन जाएगी। बेहतर यही है कि मैं इनसब से दूर ही रहूं। कभी-कभी आपकी आंखों से सबकुछ पता चल जाता है। जरूरी नहीं है कि हम हमेशा शब्दों का इस्तेमाल करें। 

और फिल्म मेकिंग एक ऐसी विधा है जिसमें आपको अपने चेहरे से, आंखों से, एक्सप्रेशन्स से सबकुछ बयां करना होता है। मैं किसी भी एक्टर या डायरेक्टर को लेकर क्रेजी नहीं हूं। वे अपने घर में सुपरस्टार होंगे। शायद मैंने ये पहले ही कहा होता। वे आखिर में कहते हैं, ‘शायद मुझे यह पहले ही कह देना चाहिए था’। 

Diljeet Dosanjh
Image Source: Social Media

बता दें कि दिलजीत दोसांझ पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। बता दें कि दिलजीत गुड न्यूज, उड़ता पंजाब और अर्जुन पटियाला जैसी कई हिंदी फिल्में कर चुके हैं।