Dilip Kumar के अंतिम संस्कार की चुनिंदा 15 फोटोज़ और वीडियोज़, भावुक कर देंगी तस्वीरें!

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक (Dilip Kumar Last Rites) हो गए हैं। आज भले ही दिलीप साहब दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन वो अपनी दमदार शख्सियत और बेहतरीन अभिनय को लेकर हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे।
निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया, फिर शाम 5 बजे जुहू क्रबिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कुछ तस्वीरों और वीडियो क्लिप्स की मदद से हम आपको दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा दिखाने जा रहें हैं:-
अंतिम संस्कार से पहले मिला राजकीय सम्मान
Full state honours for #DilipKumar sahab's funeral pic.twitter.com/SyUHvkvBP9
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) July 7, 2021

दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी सायरा बानो-


पिता तुल्य दिलीप कुमार को आखिरी विदाई देने पहुंचे शाहरुख़


बेटे अभिषेक के साथ दिलीप कुमार को आखिरी सलाम करने पहुंचे अमिताभ


दिलीप कुमार को अलविदा कहने पहुंचे महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे



दिलीप कुमार को आखिरी विदाई देने उमड़ा बॉलीवुड



अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान में जाता दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर


दिलीप कुमार के निधन के बाद से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी जा रही है। दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कई सेलेब्स पहुंचे थे। दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।