बेशरम रंग पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, मौसम-बिकनी से लेकर शूटिंग तक का किया खुलासा!

 | 
deepika padukon speaks on besharm rang song

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण चर्चाओं में है, क्यूंकि फिल्म की रिलीज से पहले, दीपिका ने पहली बार फिल्म के कॉन्ट्रोवर्शियल सॉन्ग बेशरम रंग के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि फिल्म की टीम ने गाने की शूटिंग के समय क्या-क्या अनुभव देखे। तो चलिए हम आपको बताते है दीपिका ने क्या क्या बोला?

बेशरम रंग पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी!

पठान फिल्म रिलीज से पहले लगातार चर्चाओं में है। बॉयकॉट की खबरों के बीच शाहरुख खान स्टारर फिल्म लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इसी बीच दीपिका ने पहली बार फिल्म के कॉन्ट्रोवर्शियल सॉन्ग बेशरम रंग के बारे में बात की है, इस दौरान दीपिका ने खुलासा किया कि बेशरम रंग गाना शूट करना एक चुनौती थी। क्योंकि इसमें बीच पर चमकीली धूप में पार्टी माहौल को दिखाना था। जबकि वास्तविक मौसम इसके ठीक उलट था। हमको उस मौसम और उसकी जीवंतता दिखानी थी जो कि अपने आप में एक चुनौती थी।

deepika padukon
Image Source: Bhaskar

इस दौरान दीपिका ने कहा, शरम रंग के लिए, मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। एक तरह से ये मेरा सोलो सॉन्ग है। जिस लोकेशन पर हम बेशरम रंग की शूटिंग कर रहे थे, वो बहुत मुश्किल थी। ये सॉन्ग बेशक समरी, ब्राइट और ब्यूटीफुल दिखता है, लेकिन वहां बहुत ठंड और हवा चल रही थी। इसलिए हम बहुत ही मुश्किल कंडीशन में काम कर रहे थे और इसे खूबसूरत और सनी दिखना भी आसान नहीं था।'

deepika padukone
Image Source: Bhaskar

दीपिका बेशरम रंग गाने की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहती हैं, यह गाना स्पेन में फिल्माया गया था। यह बहुत खूबसूरत गाना है। वंही शूटिंग में सिर्फ बिकिनी और स्विम सूट में पहनकर डांस करना था, जो कि बेहद मुश्किल था। इस चैलेंज को हमने स्वीकार किया और एक शानदार गाना बनकर सामने आया है। 

दीपिका ने ‘झूमे जो पठान’ के बारे क्या बताया?

दीपिका ने आगे कहा, 'मैंने इन दोनों सॉन्ग्स में खूब मस्ती की है। दूसरा सॉन्ग शाहरुख खान के साथ है। हम दोनों जब एक साथ डांस करते हैं तो हम बहुत अच्छा समय बिताते हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों उस तरह के डांसर हैं जो एक स्टेप्स की टेक्निकैलिटी के बारे में बिल्कुल भी कोई चिंता नहीं करते हैं। हम बस स्टेप समझ लेते हैं और फिर मजे करते हैं।

मुझे नहीं लगता कि मैं उनके लिए जो महसूस करती हूं, उसे शब्दों में बयां कर सकती हूं। उनके साथ मेरा रिश्ता एक फीलिंग है, एक इमोशन है। मैंने अपना करियर उनके साथ ही शुरू किया। ऑडियंस के नाते उन्हें स्पाइ थ्रिलर फिल्म (पठान) करते देखना एक्साइटिंग था। ये ऐसा किरदार है, जिसमें हमने उन्हें ज़्यादा नहीं देखा है। हमारा एक-दूसरे पर भरोसा, प्यार ही हमारी केमिस्ट्री और फिल्म को कारगर बनाता है। 


इसलिए मुझे लगता है कि मैंने दोनों सॉन्ग्स को काफी एंजॉय किया है। दोनों ही सॉन्ग्स मेरे फेवरेट हैं, लेकिन सबसे अच्छा पार्ट ये है कि दोनों सॉन्ग मैसिव हिट हैं।' 

शाहरुख़ के साथ दीपिका की बॉन्डिंग!

आपको बता दें कि सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ दीपिका की भगवा ड्रेस के कारण खासे विवादों में भी रह चुका है। यशराज फिल्म के यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में दीपिका बताती हैं कि ‘बेशरम रंग’ की शूटिंग काफी कठिन परिस्थितियों में हुई थी। वहीं, दीपिका ने दोनों ही सॉन्ग्स ‘बेशरम रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ को जबरदस्त हिट भी बताया है। 


आपको बता दे, दीपिका ने अपने करीब 15 साल के फिल्मी करियर में समय-समय पर शाहरुख के साथ काम किया है। ये भी एक वजह है कि दोनों साथ काम करने में सहज हैं।  उनकी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ भी शाहरुख के साथ ही थी। 

एडवांस बुकिंग में पठान ने बनाया रिकॉर्ड!


19 जनवरी की शाम ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। तब से लगातार ताबड़तोड़ रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 जनवरी की बुकिंग के लिए अब तक तीन लाख टिकट बिक चुके हैं। ये आंकड़ा सिर्फ PVR, Inox और Cinepolis जैसे बड़े सिनेमाघर चेन्स का है। सिंगल स्क्रीन और बाकी मल्टीप्लेक्स को गिना जाए तो ये नंबर बहुत ऊपर जाएगा।