पंचतत्व में विलीन हुए दीपेश भान, पिता की याद में गुम-सुम दिखा मासूम बेटा तो पत्नी दिखी बेहाल!

भाबीजी घर पर हैं के मलखान यानी दीपेश भान (Deepesh Bhan) का शनिवार सुबह निधन हो गया। दीपेश के निधन की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। परिवार और इंडस्ट्री के कई सितारे अभिनेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे। शनिवार को ही दीपेश का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनका पूरा परिवार सदमे में दिखाई दिया।

आपको बता दे, शनिवार शाम दिवंगत दीपेश भान का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें 'भाबीजी घर पर हैं' के तमाम सितारे पहुंचे. दीपेश भान के अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। अभिनेता के साथी भी उनके निधन से बुरी तरह प्रभावित नजर आ रहे हैं।
दीपेश भान की पत्नी और सालभर का बेटा!
बेटे को गोद में लिए दीपेश भान की पत्नी का हाल देख हर कोई भावुक हो गया। चारुल मलिक अभिनेता की पत्नी को सांत्वना देती नजर आईं। दीपेश का एक साल का बेटा भी है, जिसे लेकर दिवंगत अभिनेता के दोस्त चिंतित दिखे। एक्टर अपने पीछे पत्नी और साल भर के बच्चे को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
Deepesh Bhan Last Rites में Wife का रो रो कर बुरा हाल Full Video Viral https://t.co/7fmsFyqMlW #deepeshbhanantimyatravideo #deepeshbhanbodytoshamshanghatlive pic.twitter.com/YNJ9RC9Dct
— Boldsky (@Boldsky) July 23, 2022
तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और बेटे के लिए मजबूत रहने की बात कह रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को दीपेश भान क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
अंतिम विदाई देने को सितारों का लगा जमाबड़ा!
दीपेश के निधन की खबर से फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान हैं। लोग लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता आमिर अली भी दीपेश भान को अंतिम विदाई देने पहुंचे। चारुल मलिक भी पूरे समय दीपेश के परिवार के साथ नजर आईं। इस दौरान वह दिवंगत अभिनेता के परिवार का भी पूरा ध्यान रखती दिखीं।
Rest in peace malkhan
— Rajkumar 🇮🇳 (@ParthShukla0198) July 23, 2022
"दीपेश भान" thanks for entertaining us god give power to ur family n frds to survive in that situation om shanti 🙏😔💐 pic.twitter.com/VT4urpSrxv
नेहा पेंडसे भी भाबीजी घर पर हैं के मलखान को आखिरी विदाई देने पहुंचे। भाबीजी घर पर हैं के तिवारी जी यानी रोहिताश गौर भी दीपेश भान को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
इन शोज में आ चुके हैं नजर
दीपेश भान के निधन की चौंकाने वाली खबर ने उनके दोस्तों और सह-कलाकारों को झकझोर कर रख दिया है। अभिनेता ने अपने करियर में छोटे पर्दे पर कई हास्य भूमिकाएं निभाईं। दीपेश भान 'भाभीजी घर पर हैं', 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला', 'एफआईआर' समेत कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुके हैं। उनकी कॉमेडी फैन्स को खूब गुदगुदाती थी। साल 2007 में वह 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' फिल्म में भी नजर आए थे।