देखिये, 'द कश्मीर फाइल्स' में कृष्णा पंडित का किरदार निभाने बाले दर्शन कुमार का इंटरव्यू!

 | 
the kashmir files

द कश्मीर फाइल्स इन दिनों पुरे देश तहलका मचाये हुए है। जिधर देखो उधर सिर्फ "The Kashmir Files" की चर्चा ही होती नजर आती है। इस फिल्म ने जिस तरह से कश्मीरी पंडितो के दर्द को दुनिया के सामने लाया है, बह देख लोग भाबुक हो उठते है। यह फिल्म कश्मीर से कश्मीरी पंडितो के जबरदस्ती पलायन बाली सच्ची घटना पर आधारित है। और इसी फिल्म का एक किरदार है "कृष्णा पंडित" जिसका किरदार निभाया है दर्शन कुमार ने। 

दर्शन कुमार ने जब मीडिया में इस किरदार को लेकर अपनी बात रखी, तो हर किसी का गला भर आया। उन्होंने इस फिल्म से जुड़े अपने किस्से एक इंटरव्यू के दौरान दैनिक भास्कर के साथ साझा किये। जिसके कुछ अंस हम आपके सामने लेकर आये है। 

फिल्म की बजह से डिप्रेशन का शिकार हुए दर्शन 

दर्शन ने इंटरव्यू में बताया कि कृष्णा पंडित का रोल निभाना एक चैलेंजिंग टास्क था। कृष्णा पंडित का रोल दर्शन की लाइफ में इतना घर कर गया कि बह डिप्रेशन का शिकार हो गए। अकेले में बड़बड़ाने लगते थे, रात में नींद से उठकर बैठ जाते थे। क्यूंकि कृष्णा पंडित ने जो सहा बह सोचकर ही दिमाग का झन्ना उठना स्वभाबिक था। 

darshan kumar krishna pandit
Social Media

TV9 को दिए इंटरव्यू में, इस किरदार के साथ अपने सफर को याद करते हुए दर्शन कुमार कहते हैं कि:- 

"बतौर दर्शन कुमार मैं इस फिल्म के बाद काफी बदल गया हूं। आज सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद ऑडियंस के इमोशनल वीडियोज वायरल हो रहे हैं लेकिन इस फिल्म को बनाते हुए एक्टर्स ने भी काफी आंसू बहाएं हैं।"

पीड़ितों के वीडियो देखकर हो गया भाबुक 

दर्शन कुमार ने "The Kashmir Files" से जुड़ने को लेकर जो किस्सा बताया बह भाबुक कर देता है। दर्शन ने बताया कि:- "विवेक सर से मीटिंग करने से पहले मैंने कुछ वीडियोज देखें थे जो उन्होंने मुझे दिए थे। उन्होंने मुझे तकरीबन एक घंटे का वीडियो दिखाया, जिसे उन्होंने देश-दुनिया में घूमकर पीड़ितों के वीडियो बनाए थे। उसे देखकर मैं सन्न रह गया, जैसे ही वीडियो स्टार्ट हुआ, पहले ही सीन देखकर मैं रोने लग गया था। 

darshan kumar krishna pandit
Social Media

वह भी मेरी कंडीशन समझ गए थे और उन्होंने कहा था कि ‘हमारे साथ भी यह हो गया था जब हम काशिमरि पंडितों के इंटरव्यूज ले रहे थे।’ विवेक सर ने मुझे स्क्रिप्ट देकर कहा कि हम चाहते हैं आप इस फिल्म के प्रमुख किरदार कृष्णा पंडित का किरदार करें। 

darshan kumar krishna pandit
Social Media

स्किप्ट में जो-जो बातें और दर्द लोगों ने बयां किया है, उन चीजों को डायलॉग में पिरोकर रखा गया है। इस फिल्म को करने का यही मेरा मेन रीजन रहा। कई फैमिली अपने बारे में बता रही थी। एक जगह पति को मारकर खून से सने चावल को उसकी पत्नी को खिलाया गया, जिसे देखकर दिल दहल गया।

स्क्रिप्ट पढ़कर उड़ गई रातो की नींद 

स्क्रिप्ट पढ़ने और वीडियो देखने के बाद मेरी हालत मेरे काबू में नहीं रही। फिल्म शूटिंग के स्टार्ट से लेकर शूटिंग पैकअप तक याद नहीं किस रात मैं चैन से सोया होऊंगा। कश्मीरी पंडितो के ऊपर हुए जुल्म दिमाग में एक चित्र की तरह घूमते, जिसकी बजह से मैं खुद से बड़बड़ाने लग गया था। मैं छोटी-सी बात पर इरिटेट हो जाता था, मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं। 

darshan kumar the krishna pandit
Social Media

दर्शन कहते है कि मैं तो एक एक्टर हूँ, डिप्रेस्शन से मेडिटेशन का सहारा लेकर निकल आया। लेकिन जिन लोगो पर सच में बीती है बह आज भी कोमा में है। बे आज भी रातो में सो नहीं पाते, अकेले घर में नहीं रह पाते। सोचिये उनपर क्या बीते होगी। 

वायरल वीडियो पर क्या बोले दर्शन कुमार 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला दर्शन को पकड़कर रोती है। दर्शन ने उस वाकये के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि ये रियल इमोशन हैं। ये हैदराबाद के स्क्रीनिंग का वीडियो है, जहां वो महिला मेरे पास आती हैं और मुझसे कहती हैं ये सब हमारे साथ हो चुका है। उनके बच्चे भी मेरे किरदार की ही तरह कंफ्यूज हैं। उन्होंने मुझे बहुत दुआएं दी। ये मेरे लिए सच्चा अवॉर्ड है।