कंगना रनौत को झटका, जावेद अख्तर के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला!

 | 
kangna ranaut

मुंबई की मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की एक अर्जी को खारिज कर दिया। कंगना ने अपील की थी कि गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के खिलाफ उनकी ‘रंगदारी’ की शिकायत उपनगरीय अंधेरी की मजिस्ट्रेट अदालत से कहीं और स्थानांतरित की जाए। बता दे, कि कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा लड़ रहे जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर रनौत ने काउंटर कंप्लेन (Counter Complain) दर्ज कराई थी। 

'कंगना ने 'विश्वास खो दिया'

kangna and javed akhter

मजिस्ट्रेट अदालत में दी गई अपनी शिकायत में रनौत ने अख्तर पर ‘रंगदारी एवं आपराधिक धौंसपट्टी’ का आरोप लगाया था। अभिनेत्री ने अपने वकील रिजवान सिद्दिकी के मार्फत मामले को स्थानांतरित कराने के लिये मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से संपर्क किया था और कहा था कि उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत पर भरोसा नहीं है। 

अपनी याचिका में रनौत ने दावा किया था कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें परोक्ष रूप से 'धमकी' दी कि जमानती अपराध में यदि वह उसके सामने पेश नहीं हो पायीं तो वह उनके खिलाफ वारंट जारी करेगी। 

kangna ranaut

मुख्य मेट्रोपेालिटन मजिस्ट्रेट ने कहा था कि रनौत के खिलाफ सुनवाई करते हुए मेट्रपोलिटन मजिस्ट्रेट ने न्यायपूर्ण ढंग से व्यवहार किया एवं अभिनेत्री के विरूद्ध कोई भेदभाव नहीं दर्शाया। इसके बाद मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने अख्तर के मानहानि के मामले को अन्य अदालत में स्थानांतरित करने की उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। 

जावेद अख्तर ने दर्ज कराया था मानहानि केस 

kangna ranaut

आपको बता दे, जावेद अख्तर ने पिछले साल नवंबर में अंधेरी की अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी और दावा किया था कि कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दिया जिससे कथित तौर पर उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। 

कंगना के प्रोजेक्ट्स

kangna ranaut

बात कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री के खाते में धाकड़ के साथ ही तेजस और सीता भी शुमार है। एक ओर जहां कंगना अब धाकड़ को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं तेजस से भी उनका लुक सामने आ चुका है। याद दिला दें कि हाल ही में कंगना की फिल्म थलाइवी रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए कंगना ने खूब वाहवाही लूटी है।