शाहरुख खान के बेटे को आज भी नहीं मिली जमानत, 5 दिन और जेल में रहना पड़ेगा

क्रूज शिप ड्रग्स केस को लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को मुंबई के सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन आज भी उन्हें बेल नसीब नहीं हुई। आरोपी किंग खान के बेटे आर्यन फिलहाल जेल में ही रहेंगे। मुंबई के स्पेशल NDPS कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी।
5 दिन और जेल में रहना पड़ेगा!
आरोपी किंग खान के बेटे आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को भी 20 तारीख तक जेल में ही रहना होगा। क्यूंकि बेल पर फैसला 20 तारीख तक सुरक्षित रख लिया गया है। यानी साफ़ तौर पर देखा जाए तो आर्यन और उनकी बाकी दोस्तों को 5 दिन और जेल में बिताने होंगे।
आर्यन को आज जमानत नहीं मिली तो उन्हें अगले 5 दिनों तक जेल में ही रहना होगा। क्योंकि 15 अक्टूबर से लेकर 19 तारीख तक मुंबई सेशंस कोर्ट की छुट्टी रहेगी। इस दौरान हाईकोर्ट और सेशंस कोर्ट दोनों 5 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं।
आर्यन की बेल पर क्या हुई कोर्ट सुनवाई?

कोर्ट में एनसीबी की तरफ से कहा गया है कि ठोस सबूत के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है। ड्रग्स रैकेट के विदेशी लिंक की जांच होनी है। आरोपी इससे पहले भी ड्रग्स लेते रहे हैं। रिकॉर्ड और सबूतों से पता चलता है कि वह पिछले कुछ वर्षों से नियमित रूप से प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते रहे हैं।
दोनों के व्हाट्सएप चैट की जांच होनी चाहिए। जो ड्रग्स क्रूज शिप से बरामद हुआ वो सिर्फ अरबाज मर्चेंट के लिए नहीं था। उसको आर्यन खान ही कंज्यूम करने वाले थे। अगर शिप वहां से निकल जाता, पार्टी शुरू हो जाती तो सभी आरोपी ड्रग्स लेते।

आर्यन और उसके दोस्त अरबाज के पास से 6 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई है और वह यह नहीं कह सकते कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। दोनों अच्छे दोस्त हैं और दोनों एन्जॉय करने जा रहे थे। पेडलर, कादिर और विदेशी नागरिक, अचित कुमार के संपर्क में थे। विदेशी नागरिक का पता लगाने के लिए हम मंत्रालय के संपर्क में हैं।
Asg ने 13 अलग-अलग केस का रिफरेंस देते हुए आर्यन की जमानत का मजबूती से विरोध किया है। asg ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसलों का रेफरेंस लिया है। Asg ने कहा कि ड्रग के खिलाफ हमारे अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले पांच अधिकारियों पर हमला भी हुआ था। ड्रग्स युवाओं को प्रभावित कर रहा है। मुझे कोर्ट को बताने की जरूरत नहीं है, युवा हमारे देश का भविष्य हैं।

जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट से कहा कि उनके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं जो ये बताते हैं कि आर्यन काफी सालों से प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन कर रहा है। इतना ही नहीं उसने दूसरे देशों में भी नशा किया है।
आर्यन खान के वकील ने क्या दलीलें दीं?

आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अपनी दलीलें पेश कीं। इस दौरान उन्होंने सौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए। आर्यन खान के वकील ने कहा कि आज के जनरेशन के बच्चों की भाषा, इंग्लिश हमसे काफी अलग है। उनकी बातचीत एजेंसी को संदेहजनक लग सकती है।

ड्रग रेव पार्टी से जुड़े कोई मैसेज और चैट्स नहीं हैं। आर्यन खान काफी समय से विदेश में थे। उन देशों में कभी-कभी बहुत सी चीजें वैध होती हैं। मुझे नहीं पता कि ये किस तरह की चैट हैं। क्शन 35 ट्रायल के समय लागू की जाती है जमानत के वक्त नहीं। कई सारी चीजों को दूसरी स्टेज पर देखा जाएगा, मैं किसी को बरी करने के लिए नहीं, बेल के लिए कह रहा हूं।