शाहरुख खान के बेटे को आज भी नहीं मिली जमानत, 5 दिन और जेल में रहना पड़ेगा

 | 
shahrukh khan son aryan khan did not get bail

क्रूज शिप ड्रग्स केस को लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को मुंबई के सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन आज भी उन्हें बेल नसीब नहीं हुई। आरोपी किंग खान के बेटे आर्यन फिलहाल जेल में ही रहेंगे। मुंबई के स्पेशल NDPS कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। 

5 दिन और जेल में रहना पड़ेगा!

aryan khan bail update

आरोपी किंग खान के बेटे आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को भी 20 तारीख तक जेल में ही रहना होगा। क्यूंकि बेल पर फैसला 20 तारीख तक सुरक्षित रख लिया गया है। यानी साफ़ तौर पर देखा जाए तो आर्यन और उनकी बाकी दोस्तों को 5 दिन और जेल में बिताने होंगे। 

आर्यन को आज जमानत नहीं मिली तो उन्हें अगले 5 दिनों तक जेल में ही रहना होगा। क्योंकि 15 अक्टूबर से लेकर 19 तारीख तक मुंबई सेशंस कोर्ट की छुट्टी रहेगी। इस दौरान हाईकोर्ट और सेशंस कोर्ट दोनों 5 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। 

आर्यन की बेल पर क्या हुई कोर्ट सुनवाई?

aryan khan bail update
Image Source: Social Media

कोर्ट में एनसीबी की तरफ से कहा गया है कि ठोस सबूत के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है। ड्रग्स रैकेट के विदेशी लिंक की जांच होनी है। आरोपी इससे पहले भी ड्रग्स लेते रहे हैं।  रिकॉर्ड और सबूतों से पता चलता है कि वह पिछले कुछ वर्षों से नियमित रूप से प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते रहे हैं।

दोनों के व्हाट्सएप चैट की जांच होनी चाहिए। जो ड्रग्स क्रूज शिप से बरामद हुआ वो सिर्फ अरबाज मर्चेंट के लिए नहीं था। उसको आर्यन खान ही कंज्यूम करने वाले थे। अगर शिप वहां से निकल जाता, पार्टी शुरू हो जाती तो सभी आरोपी ड्रग्स लेते। 

aryan khan bail update
Image Source: Social Media

आर्यन और उसके दोस्त अरबाज के पास से 6 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई है और वह यह नहीं कह सकते कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। दोनों अच्छे दोस्त हैं और दोनों एन्जॉय करने जा रहे थे। पेडलर, कादिर और विदेशी नागरिक, अचित कुमार के संपर्क में थे। विदेशी नागरिक का पता लगाने के लिए हम मंत्रालय के संपर्क में हैं।

Asg ने 13 अलग-अलग केस का रिफरेंस देते हुए आर्यन की जमानत का मजबूती से विरोध किया है।  asg ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसलों का रेफरेंस लिया है। Asg ने कहा कि ड्रग के खिलाफ हमारे अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले पांच अधिकारियों पर हमला भी हुआ था। ड्रग्स युवाओं को प्रभावित कर रहा है। मुझे कोर्ट को बताने की जरूरत नहीं है, युवा हमारे देश का भविष्य हैं।

aryan khan bail update
Image Source: India.com

जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट से कहा कि उनके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं जो ये बताते हैं कि आर्यन काफी सालों से प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन कर रहा है। इतना ही नहीं उसने दूसरे देशों में भी नशा किया है। 

आर्यन खान के वकील ने क्या दलीलें दीं?

aryan khan bail update
Image Source: Hindustan Times

आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अपनी दलीलें पेश कीं। इस दौरान उन्होंने सौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए। आर्यन खान के वकील ने कहा कि आज के जनरेशन के बच्चों की भाषा, इंग्लिश हमसे काफी अलग है। उनकी बातचीत एजेंसी को संदेहजनक लग सकती है। 

aryan khan bail update
Image Source: Social Media

ड्रग रेव पार्टी से जुड़े कोई मैसेज और चैट्स नहीं हैं। आर्यन खान काफी समय से विदेश में थे। उन देशों में कभी-कभी बहुत सी चीजें वैध होती हैं। मुझे नहीं पता कि ये किस तरह की चैट हैं। क्शन 35 ट्रायल के समय लागू की जाती है जमानत के वक्त नहीं। कई सारी चीजों को दूसरी स्टेज पर देखा जाएगा, मैं किसी को बरी करने के लिए नहीं, बेल के लिए कह रहा हूं।