शादी से पहले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के खिलाफ FIR क्यों हो गई?

 | 
vicky kaushal and kaitrina kaif wedding

फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच राजस्थान के एक वकील ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। यह शिकायत राजस्थान के एक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे दर्ज हुई है। क्या है पूरा मामला? आइये विस्तार से जानते है। 

कटरीना-विक्की के खिलाफ FIR दर्ज!

vicky kaitrina wedding

दरअसल, दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। जिस होटल में यह शादी होने जा रहे है वो सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में है। यहीं पर प्रसिद्ध चौथ माता का मंदिर है। लेकिन कटरीना और विक्की की शादी के चलते मंदिर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है।

इसी बजह से शिकायत में कहा गया है कि मंदिर का रास्ता बंद होने की वजह से कई श्रद्धालु परेशान होंगे। शिकायत करने वाले ऐडवोकेट ने रास्ता खोलने की मांग की है। यह शिकायत भी इसी रास्ते को लेकर दी गई है। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ न्यायालय में यह शिकायत सवाई माधोपुर की रहने वाले नेत्रबिंदु सिंह जादौन ने दर्ज कराई है। 

vicky kaitrina wedding

इस शिकायत में कटरीन, विक्की सहित सवाई माधोपुर कलेक्टर और होटल सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाडा प्रबंधन को भी आरोपी बनाया गया है। शिकायत में वकील ने दरख्वास्त की है कि मंदिर तक जाने का रास्ता साफ किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शादी के खिलाफ उनके मन में कोई दुर्भावना नहीं है। 

vicky kaitrina wedding

शिकायत के जरिए एडवोकेट नेत्र बिंदु सिंह जादौन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और सचिव से जनहित में चौथ माता मंदिर तक का रास्ता फिर से शुरू करवाने की मांग की है। मामले में सुनवाई जल्दी ही की जाएगी। 

कटरीना-विकी जा सकते हैं मंदिर

vicky kaitrina wedding

आपको बता दे, 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक इस रास्ते को बंद किया गया है। जबकि इस रास्ते में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु चौथ माता के दर्शन के लिए जाते हैं। ऐसे में आगामी 7 दिनों तक श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

वंही मीडिया के हवाले से खबर है कि, विकी कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद चौथ माता के मंदिर जा सकते हैं। अरावली की पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर की राजस्थान में काफी मान्यता है। मंदिर 1000 फीट की ऊंचाई पर है और 700 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है।

vicky kaitrina wedding

इधर, अपनी शादी के लिए कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। दोनों की शादी के समारोह आज मेहंदी फंक्शन के साथ शुरू होंगे। जिसके बाद कल महिला संगीत और फिर 9 दिसंबर को दोनों साथ में ले लेंगे।