सलमान खान को जिस जवान ने रोका था... उसको सजा नहीं बल्कि इनाम मिला, ये रहा सबूत!

 | 
salman khand and cisf jawan

पिछले दिनों बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सलमान खान बिना चेकिंग कराए भीतर जा रहे थे तभी इस अधिकारी ने उन्हें रोक लिया था। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को चेकिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान का मोबाइल जब्त करने की खबर बीते दिन खूब वायरल हुई। CISF के अधिकारी के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी। 

Salman Khan And Cisf Jawan
Image Source: Social Media

सीआईएसएफ (CISF) जवान सोमनाथ मोहंती (Somnath Mohanti) पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगने की बात सामने आई। कहा गया कि अधिकारियों ने सीआरपीएफ जवान का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मीडिया से बात करने की वजह से उन्हें चेतावनी दी गई है, लेकिन ये सारी बातें सरासर गलत साबित हुईं। 

सजा नहीं बल्कि इनाम मिला

CISF ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है। CISF के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर रहा गया:-


''इस ट्वीट में बताया गया कंटेंट गलत है और इसमें कोई भी फैक्ट नहीं है। असल में मामले से जुड़े अधिकारी को कर्तव्य के निर्वहन में प्रोफेशनल रवैया रखने के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है।'

अब सीआईएसएफ के आधिकारिक हैंडल से किया गया ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। ट्वीटर यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

वायरल हुआ था वीडियो 


बता दें कि यह वीडियो तब सामने आया था जब 20 अगस्त को सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो रहे थे। एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में दबंग खान (Dabangg Khan) अपनी आलीशान गाड़ी से उतरकर गेट की तरफ बढ़ते नजर आते हैं। वह एयरपोर्ट में एंट्री लेने ही जा रहे होते हैं कि एक CISF का जवाब सलमान को रोक लेता है। 

salman khan and cisf jawan
Image Source: Social Media

सलमान खान (Salman Khan) तुरंत समझ जाते हैं कि ये एक सिक्योरिटी चेक है और वह अपना मास्क हटाकर तुरंत सिक्योरिटी चेक के पैरामीटर्स को फॉलो करते हैं। इसके बाद वीडियो वायरल हो जाता है और यूजर्स CISF जवान की कर्त्वयनिष्ठा की जमकर तारीफ करने लगते है। बेहिसाब लोगों ने कॉमेंट सेक्शन में CRPF के उस जवान और उसके द्वारा अपनी ड्यूटी बिना भेदभाव करने की तारीफें की हैं। 

टाइगर-3 में नजर आएंगे सलमान

salman khand tiger 3 looks
Image Source: Social Media

'टाइगर 3' का डायरेक्शन अमित शर्मा कर रहे हैं। इससे पहले 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान जबकि 'टाइगर जिंदा है' का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था। सलमान खान (Salman Khan) के एयरपोर्ट पर नजर आने के पीछे भी कारण यही है कि वह अपनी अपकमिंग मेगा मूवी की शूटिंग के लिए बाहर रवाना हो रहे थे। लेकिन फिल्म का फर्स्ट लुक कब रिलीज होगा ये तो वक्त ही बताएगा।