CISF जवान ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोका! लोग बोले- 'अफसर हो तो ऐसा'

 | 
salman khan

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस उन्हें 'दबंग खान' के नाम से जानते हैं। सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो गए हैं। एक्टर को इस दौरान एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हमेशा की तरह जैसे ही सलमान और कैटरीना एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर पहुंचे उनकी एक झलक पाने के फैंस उमड़ पड़े।  

सलमान ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम और रेड शूज में बेहद डैशिंग लग रहे थे। सलमान खान (Salman Khan) का अब एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता कि जैसे ही सलमान जैसे ही अंदर जाने के लिए बढ़े वहां मौजूद सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया। 

CRPF के जवान ने एयरपोर्ट पर Salman Khan को रोका

salman khan
Image Source: Social Media

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, जिस तरह से सुरक्षाकर्मी ने सलमान को रोका वो लोगों को खूब रास आ रहा है।  

एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में दबंग खान (Dabangg Khan) अपनी आलीशान गाड़ी से उतरकर गेट की तरफ बढ़ रहे होते हैं। वह एयरपोर्ट में एंट्री लेने ही जा रहे होते हैं कि एक CRPF का जवाब सलमान को रोक लेता है। 


सलमान खान (Salman Khan) तुरंत समझ जाते हैं कि ये एक सिक्योरिटी चेक है और वह अपना मास्क हटाकर तुरंत सिक्योरिटी चेक के पैरामीटर्स को फॉलो करते हैं। जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, लोग सीआईएसएफ ऑफिसर की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

salman khan
Image Source: Social Media

सोशल मीडिया यूजर्स सीआईएसएफ के जवान की जमकर तारीख कर रहे हैं और उसे अपना हीरो तक बता रहे हैं। नीचे देखिये लोगो का रिएक्शन:-

salman khan
Image Source: Social Media 
Salman Khan
Image Source: Social Media
Salman Khan
Image Source: Social Media 

टाइगर 3 की शूटिंग सुरु 

salman khan
Image Source: Social Media (Old Photo)

बता दें कि सलमान खान करीब 2 महीने तक रूस में 'टाइगर 3' की शूटिंग करेंगे। फिल्म बात करें तो ये टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। इमरान फिलम में नेगेटिव रोल कर रहे हैं। 

सलमान खान (Salman Khan) के एयरपोर्ट पर नजर आने के पीछे भी कारण यही है कि वह अपनी अपकमिंग मेगा मूवी की शूटिंग के लिए बाहर रवाना हो रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। लेकिन फिल्म का फर्स्ट लुक कब रिलीज होगा ये तो वक्त ही बताएगा।