एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकना CISF जवान को पड़ा महंगा, हुई ये बड़ी कार्यवाही!

 | 
salman khan and cisf jawan

बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान के मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती रातों-रात सोशल मीडिया पर 'हीरो' बन गए थे। लेकिन अब वह मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर अनुसार, CISF जवान का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। साथ ही उनपर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया गया है। 

क्या है पूरा मामला?


बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के सिलसिले में हाल ही में एक्टर विदेश रवाना हुए हैं। उनके साथ ही कैटरीना भी ‘टाइगर 3’ के लिए रूस रवाना हुई थीं। दोनों कुछ 2-4 दिन पहले ही मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान ने सलमान खान को रोक लिया और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कराने को कहा। 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग सोशल मीडिया पर सुरक्षाकर्मी के ड्यूटी पर मुस्तैद रहने की प्रशंसा कर रहे हैं। लेकिन, इस बीच सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

प्रोटोकॉल तोड़ने का लगा आरोप! 

salman khan and cisf jawan
Image Source: social Media

दरअसल, सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोककर अपनी ड्यूटी तो निभाई लेकिन बाद में उन पर खुद प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को रोकने पर सीआईएसएफ ने सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मीडिया से बातचीत करने को लेकर उनका मोबाइल जब्त किया गया है क्योंकि ये प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।

दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अब सोमनाथ इस मुद्दे पर मीडिया से बात ना कर पाएं। रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने को लेकर सोमनाथ मोहंती ने मीडिया से बात की थी। अधिकारियों का कहना है यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। 

salman khan and cisf jawan
Image Source: social Media

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया है कि मोबाइल फोन इसलिए जब्त किया है ताकि वह इस घटना के बारे में आगे मीडिया से बातचीत न कर पाएं। इसीलिए उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। 

salman khan and cisf jawan
Image Source: social Media

अब बात यंही तक है या आगे और कार्यबाही CISF जवान पर होगी ये तो बक्त ही बताएगा! फ़िलहाल ये कार्यबाही जवान पर तब हुई जब उन्होंने एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सलमान खान को रोक लिया था, और एंट्री से पहले सीआईएसएफ जवान ने सुपरस्टार से उनके डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा।

सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती की जमकर तारीफ कर रहे थे। सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान के सिलेब्रिटी होने के बावजूद अपनी ड्यूटी निभाई थी। 

ये ख़ास बात भी जान लो!

salman khan and cisf jawan
Image Source: social Media

बता दें, बड़े स्टार्स के साथ उनकी टीम भी ट्रैवल करती है। जिसके चलते डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम भी उनकी टीम ही करती है। ताकि, स्टार बिना किसी रुकावट के एंट्री कर सकें। लेकिन, सोमनाथ मोहंती (CISF जवान) ने एयरपोर्ट पर सलमान खान को बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंट्री नहीं दी। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद फोटोग्राफर्स ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।