बिजनेसमैन ने किया ऐलान, जिले के सिनेमाहॉल में आज मुफ्त दिखाई जाएगी "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म!

 | 
the kashmir files film gonda businessman

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने पूरे देश में बीते चार दिन से बाक्स आफिस पर हंगामा मचा रखा है। कश्‍मीरी पंडितों के विस्‍थापन के मुद्दे पर बनी बॉलीवुड फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ रिलीज होने के बाद से ही देश के साथ ही विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 


वंही कई राज्‍यों ने इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया है, ताकि दर्शक कम पैसे खर्च कर इस फिल्‍म को देख सकें, इन सबके बीच प्रदेश के गोंडा जनपद से एक चौंकाने वाली लेकिन दिलचस्‍प खबर सामने आई है। यहां के एक व्‍यवसायी ने शहर के तमाम सिनेमाहॉल एंट्री फ्री कर दी है, ताकि आमलोग ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) को मुफ्त में देख सकें। 

16 मार्च को मुफ्त दिखाएंगे फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी व गुरुग्राम में फर्नीचर का व्यवसाय करने वाले श्री नाथ सेवा ट्रस्ट के संरक्षक केदारनाथ पांडेय ने शहर में कुंवर टाकीज में 16 मार्च को निश्शुल्क फिल्म दिखाने की घोषणा की है। इस पर आने वाला खर्च खुद बिजनेसमैन वहन करेंगे। दर्शक बुधवार 16 मार्च से गोंडा के सिनेमाघरों में इस फिल्‍म को मुफ्त में देख सकेंगे। 

teh kashmir files
Image Source: Social Media

जी हां! आपने सही पढ़ा। गोंडा वासी बुधवार से सिनेमाघरों में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ मुफ्त में देख सकेंगे। उन्‍होंने 16 मार्च से सभी सिनेमाघरों को इसके लिए फ्री करवा दिया है। गोंडा निवासी केदार पांडेय का दिल्‍ली में बड़े व्‍यवसायी हैं। उनकी इस पहल से गोंडा के लोग सिनेमाघरों में इस फिल्‍म को मुफ्त में देख सकेंगे। 

the kashmir files kedarnath pandey
Image Source: Social Medi

गोंडा जिले में किनकी गांव के मूल निवासी केदारनाथ पांडेय रविवार को नगर पहुंचे। केदारनाथ पांडेय ने बताया कि मैंने फिल्म देखी, जब हाल से बाहर निकला तो संकल्प लिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह फिल्म दिखाएंगे। इसी लिए कुंवर टाकीज की 234 सीटों को 33 हजार रुपये में बुक कराया है। इसमें फिल्म निशुल्क दिखाई जाएगी।

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स' देख रो पड़ रहे है दर्शक 

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ फिल्‍म कश्‍मीरी पंडितों के विस्‍थापन पर बनी है। जिन्हें आतंकवादियों की वजह से अपना ही घर छोड़कर पलायन होने को मजबूर होना पड़ा। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की कहानी सबके सामने लेकर आई है। फिल्म में इतने भावुक दृश्य हैं कि दर्शक इसे देखकर रो पड़ रहे हैं।

the kashmir files
Image Source: Social Media

अपेक्षाकृत कम थिएटर में रिलीज हुई इस फिल्‍म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।  यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती स्‍टारर फिल्‍म की हर तरफ चर्चा हो रही है।