लाल सिंह चड्ढा से भी बुरा हुआ तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' का हाल, चंद लाख में सिमटी कमाई!

 | 
box office collection taapsee pannu film dobaaraa

तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' सिनेमाघरों में 19 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। अनुराग कश्यप के निर्देशक में बनी इस फिल्म से बेशक मेकर्स और खुद तापसी पन्नू को काफी सारी उम्मीदें थीं लेकिन यह फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। पहले बेहद ठंडी ओपनिंग के बाद फिल्म के कलेक्शन में तीसरे-चौथे दिन भी कोई सुधार नहीं आया। अब तीसरे-चौथे दिन भी फिल्म की टिकट खिड़की सूनी ही नजर आई। ऐसे में फिल्म का हाल आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से भी बुरा हुआ है। तो आइये एक नजर डालते है फिल्म के कलेक्शन पर। 

चंद लाख में सिमटी 'दोबारा' की कमाई!

अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी तापसी पन्नू के लीड रोल वाली फिल्म 'दोबारा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। पहले बेहद ठंडी ओपनिंग के बाद फिल्म के कलेक्शन में तीसरे-चौथे दिन भी कोई सुधार नहीं आया। इस फिल्म ने ओपनिंग ही महज 72 लाख रुपये की कमाई के साथ थी और वीकएंड पर भी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, अब इस फिल्म के चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। 

box office collection taapsee pannu film dobaaraa
Image Source: Video ScreenShot

दरअसल, तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' की कमाई चौथे दिन और ज्यादा लुढ़क गई है। यह फिल्म सोमवार को महज 1 करोड़ का कलेक्शन करने में भी कामयाब नहीं रही है। फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को महज 35 लाख रुपये की कमाई की, जो काफी ज्यादा खराब है। इसके साथ ही अब 'दोबारा' का टोटल कलेक्शन 3.37 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।


बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर मात्र 70 लाख रुपये का बिजनस किया था। दूसरे दिन फिल्म के बिजनस में मामूली इजाफा हुआ और यह 90 लाख रुपये रहा। माना जा रहा था कि फिल्म रविवार को छुट्टी के दिन थोड़ा बेहतर बिजनस करेगी लेकिन तीसरे दिन भी बिजनस में कोई इजाफा नहीं हुआ और यह दूसरे दिन भी 90 लाख रुपये रहा।

वीकएंड का भी नहीं मिला था फायदा!

'दोबारा' की इस कमाई ने मेकर्स को करारा झटका दिया है। अनुराग कश्यप की फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक ही नहीं मिल रहे हैं। थियेटर खाली थे। हालात ऐसे थे कि कई जगहों पर शोज तक कैंसिल करने पड़े। यह फिल्म वीकएंड का भी कुछ खास फायदा उठा नहीं पाई। वंही अब फिल्म का बिजनस बढ़ने की काफी कम उम्मीद है क्योंकि सोमवार से कामकाजी दिन होने के कारण वैसे भी सिनेमाघरों में कम ही लोग पहुंचते हैं।

box office collection taapsee pannu film dobaaraa
Image Source: Video ScreenShot

दूसरी बात इसी हफ्ते 25 अगस्त को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' भी रिलीज होने जा रही है। जाहिर है कि ज्यादातर युवा दर्शक 'लाइगर' की तरफ चले जाएंगे। जिसका मतलब साफ़ है की तापसी की फिल्म को दर्शक मिलना कम हो जायेंगे। और फिल्म अपने फ्लॉप की तरफ एक और पायदान बढ़ जाएगी। 

लाल सिंह चड्ढा से भी बुरा हुआ तापसी की फिल्म का हाल!

box office collection taapsee pannu film dobaaraa
Image Source: Video ScreenShot

आपको बता दे, आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को मिले रिव्यु रेटिंग के हिसाब से  बेहद खराब प्रदर्शन रहा, वंही तापसी की फिल्म "दुवारा" को दर्शकों के ठीक-ठाक रिव्यू मिले थे। माना जा रहा था कि फिल्म ठीक ठाक प्रदर्शन भी करेगी। लेकिन रिलीज के वाद फिल्म धड़ाम से बॉक्स ऑफिस पर गिर गई। जिसका नतीजा यह रहा है कि टिकट खिड़की पर खरीदार नहीं तो हॉल के अंदर दर्शक ढूढ़ने से भी नहीं मिल पाए। 

बायकॉट ट्रेंड का असर!

आपको बता दे, इन दिनों बॉलीवुड फिल्मो पर सबसे बड़ा असर फिल्मो के बायकॉट ट्रेंड का पड़ रहा है। दरअसल पहले ही 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' को बायकॉट किए जाने की मांग चल रही थी। ऐसे में 'दोबारा' के प्रमोशन के दौरान अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने कहा था कि उनकी फिल्म का भी बायकॉट किया जाए ताकि यह थोड़ी फेमस हो जाए। 


'लाल सिंह चड्ढा' के तगड़े बायकॉट पर तापसी ने लोगों से उनकी फिल्मों को भी बायकॉट करने की मांग की थी। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि तापसी की 'दोबारा' का हाल बिना बायकॉट ही 'लाल सिंह चड्ढा' से भी ज्यादा खराब हो गया है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है।