विद्या बालन ने बताई अपनी पहली सैलरी, आपका भी अंदाजा हो जाएगा फेल!

विद्या बालन (Vidya Balan): बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। ‘द डर्टी पिक्चर’, और ‘तुम्हारी सुलु’ जैसी अपनी तमाम फिल्मों के जरिए वो बड़े पर्दे पर काफी तारीफ बटोरी चुकी हैं। फिल्मों के अलावा समय-समय पर विद्या बालन अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर भी बात करती रही हैं।
विद्या बालन की नई फिल्म आ रही है- शेरनी। 18 जून को सीधे एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है। उसके प्रमोशन के सिलसिले में इंटरव्यूज़ के दौर चल रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में विद्या ने अपने करियर की शुरुआत में हुई चीज़ों पर बात की।

इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में जूम को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने पहले काम के लिए पहली बार कहां और कितने पैसे मिले थे?
विद्या बालन ने बताई अपनी पहली सैलरी

ज़ूम डिजिटल से बात करते हुए विद्या ने बताया कि उनकी पहली कमाई सिर्फ 500 रुपए थी। ये रकम विद्या को स्टेट टूरिज़्म कैंपेन के लिए मिली थी। इस प्रिंट एडवर्टिज़मेंट में विद्या अपनी बहन, कज़िन और दोस्त के साथ नज़र आई थीं। सभी को सैलरी के रूप 500-500 रु दिए गए थे। विद्या बालन के मुताबिक उनका काम बेहद आसान था। उन्हें मुस्कुराते हुए एक पेड़ के पास खड़े होकर एक फोटो क्लिक करानी थी।
ज़ूम इंटरव्यू पर विद्या की बातचीत

अभिनेत्री ने हमेशा दर्शकों को कुछ नया दिया है, कहानियों में कुछ अद्भुत प्रदर्शन जो अपरंपरागत हैं। अपने सफर और अपने द्वारा चुने गए विकल्पों के बारे में बात करते हुए, विद्या बालन ने साझा किया:-
“ईमानदारी से कहूं, ऐसा नहीं है कि मैं इसे करने की योजना बना रही हूं, लेकिन मैं हमेशा ऐसा काम करना चाहती थी जो मेरे लिए कुछ मायने रखता हो, मैं वह काम करना चाहती हूं जो मेरे विश्वास का एक विस्तार हो, काम जो मुझे उत्साहित करें और मुझे संतुष्टि दे और इसलिए मैंने आगे बढ़कर उन विकल्पों को चुना जो मैंने किए थे।”
विद्या ने आगे कहा- “मुझे लगता है कि मैं सही समय पर सही जगह पर थी और इसलिए यह न केवल मेरे लिए सही साबित हुआ बल्कि इसके साथ हिंदी सिनेमा में भी बदलाव की शुरुआत हुई लेकिन मैं इसका श्रेय नहीं ले सकती हूं, लेकिन, हां, यह अब तक का एक रोमांचक और संपूर्ण सफर रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह यहां से और बेहतर होगा।”

विद्या बालन जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर अपनी आगामी फिल्म शेरनी में दिखाई देंगी। विद्या बालन भी उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने टीवी से शुरू करके फिल्मों में अपना नाम बनाया. मगर विद्या को उनका टीवी शो कैसे मिला था?
पहला टीवी शो आज तक नहीं हुआ रिलीज

विद्या ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1995 में एकता कपूर के कॉमेडी शो हम पांच से की थी। हालांकि वे इससे बहुत पहले ही काम करना शुरू कर चुकी थीं। विद्या ने बताया कि अपने पहले टीवी ऑडिशन के लिए मां और बहन के साथ गई थीं। यह शो था- ला बेला, लेकिन यह आज तक टेलीकास्ट नहीं हो सका।

विद्या का टीवी डेब्यू हुआ एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाले पहले शो से. 1995 में ज़ी टीवी पर आना शुरू हुए इस शो का नाम था ‘हम पांच’. इसे अपने दौर के सबसे चर्चित टीवी शोज़ में गिना जाता है। इसमें विद्या ने राधिका माथुर का रोल किया था।