करीना कपूर खान ‘सीता’ रोल पर तापसी पन्‍नू का सपोर्ट, कही ऐसी चुभनी बाते की ट्रोलर्स को मिर्ची लग जाए!

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी आने वाली फिल्म हसीन दिलरूबा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में करीना कपूर का खुलकर स्पोर्ट किया। हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था क्योंकि उन्होंने एक अपकमिंग फिल्म में सीता का
 | 
करीना कपूर खान ‘सीता’ रोल पर तापसी पन्‍नू का सपोर्ट, कही ऐसी चुभनी बाते की ट्रोलर्स को मिर्ची लग जाए!

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी आने वाली फिल्म हसीन दिलरूबा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में करीना कपूर का खुलकर स्पोर्ट किया। हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था क्‍योंकि उन्‍होंने एक अपकमिंग फिल्‍म में सीता का रोल निभाने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी थी।

करीना कपूर खान ‘सीता’ रोल पर तापसी पन्‍नू का सपोर्ट, कही ऐसी चुभनी बाते की ट्रोलर्स को मिर्ची लग जाए!

इस खबर के आते ही काफी विवाद शुरू हो गया था. इतना ही नहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर ना सिर्फ विरोध किया गया बल्कि करीना कपूर खान को ट्रोल भी किया गया था। यूजर्स का कहना था कि करीना को सीता नहीं बनाया जाना चाहिए। अब इस बारे में तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में बात की है।

करीना के सपोर्ट में आईं तापसी

करीना कपूर खान ‘सीता’ रोल पर तापसी पन्‍नू का सपोर्ट, कही ऐसी चुभनी बाते की ट्रोलर्स को मिर्ची लग जाए!

तापसी पन्नू ने करीना कपूर को सपोर्ट करते हुए अपना पक्ष रखा है। तापसी ने कहा कि:- अगर कोई पुरुष ऐसा करता तो लोग कहते इसकी मार्केट वैल्यू बढ़ गई है। तापसी के मुताबिक क्योंकि एक महिला फीस बढ़ाने के लिए कह रही हैं तो उसे मुश्किल और बहुत डिमांडिग बता रहे हैं।

करीना कपूर खान ‘सीता’ रोल पर तापसी पन्‍नू का सपोर्ट, कही ऐसी चुभनी बाते की ट्रोलर्स को मिर्ची लग जाए!

हमेशा महिलाओं की सेलेरी बढ़ने की समस्या के बारे में पढ़ते हैं, लेकिन ऐसा क्यों होना चाहिए? करीना हमारे देश की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं और वह अगर अपने समय में सेलेरी मांग रही हैं तो यह उनकी जॉब है। तापसी ने इसके साथ ये भी कहा कि माइथोलॉजिकल किरदार निभाने के लिए पुरुष कभी फ्री में रोल नहीं करते हैं।

सीता के रोल के लिए ट्रोल हुई थी कंगना

करीना कपूर खान ‘सीता’ रोल पर तापसी पन्‍नू का सपोर्ट, कही ऐसी चुभनी बाते की ट्रोलर्स को मिर्ची लग जाए!

बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर ने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रूपए की डिमांड की है। जबकि वह अन्य रोल के 6 से 8 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए करीना को 8 से 10 महीनों का समय देना पड़ेगा। फिल्म में सीता के दृष्टिकोण से रामायण को दिखाया जाएगा।

तापसी और कंगना का पंगा

करीना कपूर खान ‘सीता’ रोल पर तापसी पन्‍नू का सपोर्ट, कही ऐसी चुभनी बाते की ट्रोलर्स को मिर्ची लग जाए!

वहीं बता तापसी पन्नू की करें तो एक्ट्रेस आजकल कंगना रनोट के साथ अपने पंगे को लेकर खबरों में हैं। तापसी ने कंगना को गैरजरूरी बताया तो जवाब में कंगना ने कहा कि तापसी प्रोड्यूसर से उनके छोड़े हुए रोल मांगती हैं।