सुशांत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती ने याद कर जो लिखा, वो पढ़कर अफसोस होगा!

रिया चक्रवर्ती…बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2009 से एक्टिव हैं। फिर 14 जून, 2020 की तारीख आई, और उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। उनके बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत, जिनका घर छोड़कर वो छह दिन पहले ही अपने घर में शिफ्ट हुई थीं, उन्होंने 14 जून को सुसाइड कर लिया था। आज उसी सुशांत
 | 
सुशांत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती ने याद कर जो लिखा, वो पढ़कर अफसोस होगा!

रिया चक्रवर्ती…बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2009 से एक्टिव हैं। फिर 14 जून, 2020 की तारीख आई, और उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। उनके बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत, जिनका घर छोड़कर वो छह दिन पहले ही अपने घर में शिफ्ट हुई थीं, उन्होंने 14 जून को सुसाइड कर लिया था।

आज उसी सुशांत राजपूत की पहली बरसी है, और उनके फैंस ग़मगीन है। पहली बरसी पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। एक ओर जहां अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कई वीडियोज शेयर किए तो वहीं अब रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी सुशांत के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।

सुशांत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती ने याद कर जो लिखा, वो पढ़कर अफसोस होगा!

पहली बरसी पर सुशांत को याद करते हुए रिया ने एक पोस्ट लिखा। इसे पढ़ने के बाद आपको न सिर्फ रिया और सुशांत के बीच प्रेम का बल्कि अपनी गलती का भी अहसास होगा।

रिया ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

सुशांत की मौत के बाद जिन लोगो ने रिया पर ऊँगली उठाई, उनको रिया का ये पोस्ट जरूर देखना चाहिए। और समझना चाहिए…कि रिया के मन में सुशांत के लिए क्या था और क्या है?

सुशांत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती ने याद कर जो लिखा, वो पढ़कर अफसोस होगा!
सुशांत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती ने याद कर जो लिखा, वो पढ़कर अफसोस होगा!

रिया चक्रवर्ती ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:-

”एक भी पल अब तक ऐसा नहीं बीता है, जब मुझे लगा हो कि तुम यहां नहीं हो। वे कहते हैं कि वक्त सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन तुम ही तो मेरे वक्त और सबकुछ थे। मैं जानती हूं कि अब तुम मेरे गार्जियन एंजेल हो और मुझे चांद से अपने टेलिस्कोप से देख रहे हो और प्रोटेक्ट कर रहे हो। मैं हर दिन तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम आओ और मुझे ले जाओ, मैं तुम्हें हर जगह ढूंढती हूं- मैं जानती हूं कि तुम मेरे पास हो।”

रिया ने अपने कैप्शन में आगे लिखा:-

‘ये मुझे हर दिन तोड़ता है, फिर मैं तुम्हारी बात याद करती हूं, जो तुम कहते थे- तुम्हारे पास ये है…, और मैं आगे बढ़ जाती हूं। मेरी भावनाओं का बांध हर दिन टूट जाता है, जब मैं सोचती हूं कि तुम मेरे पास नहीं हो। ये लिखते हुए मेरा दिल दुखता है… ये महसूस करते हुए मेरा दिल दुखता है। तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है, तुम अपने साथ मेरे लिए जिंदगी का मतलब ले गए।’

अपने कैप्शन के आखिरी में रिया ने लिखा:-

‘ये जगह किसी भी कीमत पर भरी नहीं जा सकती है.. तुम्हारे बिना मैं अकेली हूं…। मेरे प्यार लड़के, मैं तुम्हें हर दिन मालपूआ देने का वादा करती हूं और इस दुनिया में मौजूद क्वांटम फिजिक्स की हर किताब पढ़ूंगी। प्लीज मेरे पास वापस आ जाओ। मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं मेरे दोस्त, मेरे प्यार…। बेबू और पुटपुट हमेशा के लिए।’

सुशांत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती ने याद कर जो लिखा, वो पढ़कर अफसोस होगा!

बता दें कि 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने, उनके पैसे लूटने संग अन्य इल्जाम लगाए थे। सुशांत के मामले में ड्रग्स का कनेक्शन भी सामने आया था, जिसमें चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था।

सुशांत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती ने याद कर जो लिखा, वो पढ़कर अफसोस होगा!

इस मामले में रिया चक्रवर्ती एक महीने तक जेल में रही थीं। उनके छोटे भाई शोविक चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। सुशांत के परिवार का कहना था कि रिया उन्हें सबकी से दूर कर रही थीं और उन्होंने सुशांत के साथ के स्टाफ को भी बदल दिया था। हालांकि रिया ने इन बातों को नकार दिया था।

सुशांत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती ने याद कर जो लिखा, वो पढ़कर अफसोस होगा!

वंही अब, रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में एक ओर जहां रिया चक्रवर्ती कैमरे को देखते हुए मुस्कुरा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत, रिया पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।