किसी ने नहीं की इस शूटर की मदद, सोनू सूद आये आगे और भेज दी 2.5 लाख की राइफल

फिल्मी पर्दे पर खलनायक की भूमिका, मगर असल जीवन में कई लोगों के मसीहा और मददगार बन कर पूरे भारतवर्ष का दिल जीतने बाले सोनू सूद ने हाल ही में उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया, जिसको झारखंड सरकार, मंत्री, विधायक और सांसद नहीं कर पाए थे। जिस वजह से वो फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
इसी कड़ी में धनबाद निवासी अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है। खुद की राइफल नहीं होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था। लेकिन अब कोनिका खुद की राइफल से खेल सकेंगी।
किसी ने नहीं की शूटर की मदद, आगे आये सोनू सूद

धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कोनिका लायक की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके। कभी दोस्तों से मांगकर वह टूर्नामेंट में भाग लेती थी।
इसीलिए 27 जनवरी को शूटर कोनिका लायक ने ट्वीट कर लिखा:- कि 11वें झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2020 में मैंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता, लेकिन झारखंड सरकार से कोई मदद नहीं मिली।

इसके बाद उन्होंने हेमंत सोरेन, सोनू सूद और झारखंड खेल विभाग को टैग कर मदद की गुहार लगाई। इस ट्वीट पर 10 मार्च को सोनू की नजर पड़ी और उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं आपको राइफल दूंगा। आप देश को मेडल दे देना। आपकी राइफल आप तक पहुंच जाएगी।
सोनू सूद ने निभाया अपना वादा
@sonusood सर मेरी बंदूक़ आ गई।मेरे परिवार में ख़ुशी की लहर फैल गई है और पूरा गाँव आपको आशीर्वाद दे रहा है। जुग जुग जीयो @sonusood सर
— Konica Layak (@konica_layak) June 26, 2021thank you @Govindagarwal_ bhai pic.twitter.com/TDk14WZeG3
10 मार्च को सोनू सूद ने वादा किया और कोनिका को ट्वीट कर राइफल देने का जो वादा किया था बह पूरा किया। यह राइफल जर्मनी से आई है इस वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई। कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उनके पास पहुंच गई।
कोनिका ने कहा कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी. अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस कर पाएंगी। मेरे परिवार में खुशी की लहर है। आपको मेरा पूरा गांव आशीर्वाद दे रहा। आप जुग-जुग जिएं। इसके अलावा उन्होंने मदद के लिए कई अन्य लोगों को भी धन्यवाद कहा।

इस पर सोनू ने भी बहुत शालीनता से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया का ओलंपिक में मेडल पक्का। बस अब दुआओं की जरूरत।
में आपको राइफल दूंगा।
— sonu sood (@SonuSood) March 10, 2021
आप देश को मेडल दे देना।
आपकी rifle आप तक पहुंच जाएगी। @SoodFoundation https://t.co/4JFXdrQl2l
आपको बता दे, कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। साल 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाए थे।