CDS बिपिन रावत के निधन पर क्या बोला बॉलीवुड? देखिये कैसे जताया शोक!

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है। उनके इस आकस्मिक निधन से देशभर में शोक की लहर छा गयी है। जनरल रावत और दूसरे अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर बॉलीवुड में भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। आइये जानते है इस मौके पर बॉलीवुड ने क्या रिएक्शन दिया है।
जनरल रावत अपनी पत्नी के अलावा 14 भारतीय वायुसेना (IAF) के लोगों के साथ हेलीकॉप्टर में सवार थे। हेलीकॉप्टर आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 का बुरी तरह झुलसने के बाद इलाज चल रहा है।
जनरल बिपिन रावत के निधन पर क्या बोला बॉलीवुड?
इस दुखद घटना पर सलमान खान ने भी थोड़ी देर पहले एक ट्वीट किया है। सलमान खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर अपने ट्वीट में लिखा है, “इस दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया। मेरी संवेदनाएं, मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।"
Very sad to hear of the tragic crash in which we have lost Gen Bipin Rawat his wife and other personnel from the Armed forces. My thoughts my prayers and condolences are with the bereaved families …
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 8, 2021
इसके अलावा विवेक ओबेरॉय, कबीर बेदी और सोफी चौधरी जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने जनरल रावत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके लिखा, "CDS Gen BipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फौजी ऑफिसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ। जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला। उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था। उनसे हाथ मिलाकर दिल और जुबान से खुदबखुद “जय हिन्द” निकलता था!"
CDS #GenBipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फ़ौजी ऑफ़िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ।#जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला।उनके व्यक्तित्व में ग़ज़ब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था।उनसे हाथ मिलाकर दिल और ज़ुबान से ख़ुदबख़ुद “जय हिन्द” निकलता था! #जयहिन्द 🇮🇳💔 pic.twitter.com/AWgf7SYs0Z
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 8, 2021
विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्वीट में लिखा है, “जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। सर, मातृभूमि की 4 दशकों की निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपको सलाम करते हैं। मैं भारत के सबसे बेहतरीन सैनिकों में से एक को खोने के शोक में देश के साथ हूं। #RIP #ओमशांति”.
A shocking & devastating loss. Sending our heartfelt condolences & prayers to the families.
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 8, 2021
I am honoured to have met Gen Bipin Rawat.
Om Sadgati 🙏🏻 pic.twitter.com/7tWiIgRzl2
अनिल कपूर ने जनरल रावत के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करके उन्हें श्रद्धांजति दी। अनिल ने लिखा, "झकझोरने वाली क्षति। सभी परिवारों के लिए संवेदनाएं और दुआएं। मेरा सम्मान है कि जनरल बिपिन रावत से मिल चुका था। ओम सदगति।"
Grieved to know about the untimely demise of Gen. Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat, and his troops of the Indian Armed Forces. My deepest condolences to all their families. 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 8, 2021
अजय देवगन ने लिखा, "जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और भारतीय सैन्य बल के उनके दल के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा है। सभी के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।"
You will live forever sir 🇮🇳 pic.twitter.com/l9RlpugUUB
— sonu sood (@SonuSood) December 8, 2021
सोनू सूद ने जनरल बिपिन रावत की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। लिखा 'आप हमेशा जिंदा रहेंगे'.
यंहा देखिये बॉलीवुड रिएक्शन!
देश के पहले सीडीएस और भारत माता के पराक्रमी सपूत जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏
— Arun Govil (@arungovil12) December 8, 2021
Rest in peace Chief of Defence Services #BipinRawat ji, Madam Rawat and others who lost their lives in the unfortunate Helicopter Crash .. heartfelt condolences to the families .. Om Shanti 🙏🏽 pic.twitter.com/9J2Swuuim1
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) December 8, 2021
Extremely shocked and saddened by the demise of General Bipin Rawat, his wife and the troops of the Indian Armed Forces. Saluting the brave & selfless service he has given to the nation while we mourn this untimely loss. Rest in power.
— Karan Johar (@karanjohar) December 8, 2021
General #BipinRawat nahi rahe... Very Sad news pic.twitter.com/LsC4TWQT6f
— Raju Srivastava (@iRajuSrivastava) December 8, 2021
An extremely sad day for our country. We are still trying to process this shocking news.
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) December 8, 2021
Our deepest condolences 🙏🏻 🇮🇳 https://t.co/RuDtFXmAE7
CDS जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के ११ अन्य अफ़सरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है. इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानी हुई है. मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूँ. मैं इनके परिवार के दुख में शामिल हूँ.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2021
आपको बता दे, जनरल विपिन रावत के निधन से ना केवल बॉलीवुड बल्कि पूरा देश इस बक्त गमजदा है। देश के बड़े-बड़े राजनेताओ से लेकर आम नागरिक तक इस बक्त जनरल को श्रधांजलि दे रहे है।