सोने से पहले ली थीं कुछ दवाइयां...पढ़िए सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से जुडी ये रिपोर्ट!

बिग बॉस की आन-बान और शान सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बह Big Boss13 के बिनर थे। मुंबई के कूपर अस्पताल ने इस खबर की पुष्टि की है। सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे, हार्ट अटैक (Heart Attack) से मृत्यु हुई है। कूपर अस्पताल के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
फैंस के लिए सिद्धार्थ के निधन की खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है। सिद्धार्थ के निधन की खबर ने टीवी से लेकर बॉलीवुड इंड्स्ट्री तक लोगों को हिला कर रख दिया है। करोड़ों फैंस के बीच गम की लहर है।
सोने से पहले सिद्धार्थ ने ली थीं मेडिसिंस
आजतक में छपी खबर के मुताबिक़ सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाइयां खाई थीं। लेकिन सुबह उन्होंने आखें नहीं खोलीं। हॉस्पिटल ने कन्फर्म किया है सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक पड़ने से हुई है। कल रात तक सिद्धार्थ बिल्कुल फिट थे। ऐसे में बिना किसी बीमारी के सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक से इस दुनिया को अलविदा कहना काफी शॉकिंग है।
सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ कर गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल ने एक्टर के निधन की खबर के बाद अपने शूटिंग छोड़ दी हैं। बता दें कि शहनाज गिल सिद्धार्थ के सबसे ज्यादा करीब थीं। कुछ दिन पहले ही दोनों को एक साथ डांस दीवाने पर रोमांस करते हुए देखा गया था।
मॉडलिंग से करियर की शुरुआत
मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था।
टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड का भी रुख किया। साल 2014 में आई हंपटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वह दिखाई दिए। इसी साल (2021) उनकी ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
Big Boss 13 के विनर थे सिद्धार्थ
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के इतिहास के सबसे पसंदीदा विवर थे। शो में सिद्धार्थ ने अपने चार्म से लाखों दिलों को अपना दीवाना बना दिया था। सिद्धार्थ के एग्रेशन, उनकी गेम स्प्रिट और कॉन्फिडेंस के फैंस कायल हो गए थे।
बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की अचानक आई खबर से फ़िल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। हर कोई सकते में है। नीचे पढ़िए किसने क्या कहा?
I cannot process this news that I just came across. Is this true? Please no. No… #SiddharthShukla
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) September 2, 2021
सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट कर लिखा, मैं इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं। क्या ये खबर सच है ??.. प्लीज़ कह दो झूठ है।
तुम्हारे साथ आध्यात्मिक जुड़ाव था, अभी तो बहुत वक्त साथ बिताना था, अब सिर्फ यादें रह जाएँगी।
— Rahul Pramod Mahajan (@TheRahulMahajan) September 2, 2021
बहुत याद आओगे सिद्धार्थ! ॐ शान्ति 🙏#SiddharthShukla #RIPSiddharth pic.twitter.com/wET7mVUWqz
राहुल महाजन ने भी इसा खबर पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा, “वो मेरा दोस्त था, हम साथ में जिम करते थे। उनकी बॉडी किसी सुपरमैन की तरह थी। वो हर तरह का खाना पचा सकते थे। वो कहा करते थे कि वो कैसा भी मेंटल प्रेशर हैंडल कर सकते हैं।”