'भाभी जी घर पर है' के मलखान का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर!

पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' फेम मलखान सिंह उर्फ दीपेश भान का निधन हो गया है। दीपेश शनिवार सुबह क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, उनकी नाक से खून बह रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश शो में मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे और अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं।
क्रिकेट खेलने के दौरान, वे जमीन पर गिर पड़े!
टीवी इंडस्ट्री एक और बड़ा झटका लगा है। इंडस्ट्री के लिए एक दुखभरी खबर है। भाबी जी घर पर हैं (Bhabi ji Ghar Par Hai) फेम एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। उनके को-एक्टर रोहिताश गौर ने इस खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि दीपेश ने शनिवार सुबह 23 जुलाई करीब 7 बजे अपनी अंतिम सांस ली।

शुक्रवार देर रात उन्होंने अपने शो की शूटिंग भी की थी। दीपेश फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव थे और शनिवार सुबह वो जिम से आने के बाद क्रिकेट खेलने गए थे। ऐसे में वह अचानक जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया कंफर्म!
सीरियल में मोहनलाल तिवारी के किरदार को निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ ने दीपेश भान के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "आज हमारा शूट पर जाने का टाइम थोड़ा लेट था। तो मुझे लगता है कि वह अपने जिम के बाद सीधा क्रिकेट खेलने चले गए थे, यही उनका फिटनेस रूटीन था। लेकिन खेलते हुए वह अचानक से गिर करके बेहोश गए। हम सभी के लिए यह बड़ा झटका था।"

एक्टर के निधन की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। साथ ही शो में टीका सिंह का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, "हां, अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।"

रोहिताश के अलावा सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर संजय और बिनैफर कोहली ने भी दीपेश के जाने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, "हम सभी हमारे प्यार दीपेश भान के यूं अचानक चले जाने से बेहद दुखी और शॉक हैं। वह भाबीजी घर पर हैं के सबसे डेडिकेटेड एक्टर्स में से एक थे। वह हमारे परिवार की तरह थे। हम सभी उन्हें बेहद मिस करेंगे। उनके परिवार को हमारी तरफ संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
2019 में हुई थी एक्टर की शादी!
जानकारी के मुताबिक, दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। यंहा से दीपेश दिल्ली पढ़ाई करने के बाद साल 2005 में मुंबई आ गए थे। शो में लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने वाले दीपेश भान असल में शादीशुदा थे। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे।

चौकाने वाली बात ये है की पिछले एक साल में दीपेश ने अपने परिवार के तीन सदस्य माता-पिता और बड़े भाई को खो बैठे थे। रोहिताश की माने तो उनके भाई का निधन भी हार्ट अटैक से ही हुआ था। बता दें, दीपेश शुक्रवार को 9 बजे तक शो की शूटिंग की थी। उन्होंने सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ कई सारे रील्स भी बनाए थे।
कई कॉमेडी टीवी शोज में किया था काम!

दीपेश भान को मलखान के अपने मजेदार किरदार के लिए जाना जाता था। उन्होंने 'भाबीजी घर पर हैं' के अलावा 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला,' 'एफआईआर' समेत 'सुन यार चिल मार' जैसे शो में काम किया था। साल 2007 में आई फिल्म 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' में भी दीपेश ने काम किया था। साथ ही वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे।