हॉलीवुड का सुपर हीरो राजस्थान में बच्चों संग लंगड़ी-टांग और क्रिकेट खेलते दिखा! वायरल हुई तस्वीरें!

हॉलीवुड की फेमस फिल्म सीरीज एवेंजर्स के सुपर हीरो हॉकआई (जेरेमी रेनर ) भारत भ्रमण पर दो दिन से राजस्थान में हैं। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजस्थान के अलवर की एक तस्वीर साझा की है। जिसमे बह स्थानीय बच्चो के साथ लंगड़ी, क्रिकेट खेलते दिखे। वंही अभिनेता की तस्वीरें देख फैंस क्रेजी होकर बोले- वेलकम टू इंडिया। आइये जानते है यह पूरी रिपोर्ट!
हॉलीवुड का सुपर हीरो राजस्थान में, बच्चों संग खेली लंगड़ी-टांग!
हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर के विदेश में ही नहीं हिंदुस्तान मे भी लाखों दीवाने हैं। यहां मौजूद उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। जेरेमी रेनर इन दिनों भारत भ्रमण पर है। बह अलवर के लक्षमणगढ़ में दो दिनों से गांव के कल्चर का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चियों के साथ लंगड़ी टांग खेली। इतना ही नहीं गांव के मैदान में उन्होंने जमकर चौके-छक्के लगाए।

सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी एक तस्वीर इस बात का सबूत पेश कर रही है। वायरल हो रही ये तस्वीर खुद जेरेमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। ये फोटो साफ दशार्ती है कि जेरेमी भारत में हैं और बच्चों के साथ क्रिकेट का मजा ले रहे हैं। हॉकआई ने इनके फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं। उन्होंने इंस्टा पर लिखा:-
"भारत को जी रहा हूं। इस प्लेनेट की जगहों की खोज करना, उनसे सीखना और लोगों से प्रेरित होना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।"
#Avengers’ #Hawkeye aka @JeremyRenner, who surprised his fans with a picture of him playing #cricket with kids in #Alwar, is shooting for a documentary film in the city
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) May 17, 2022
Tap for details: https://t.co/YBYV6U8OhO#JeremyRenner #HawkeyeInIndia #MarvelsAvengers #Marvel #Hollywood pic.twitter.com/8HaCe3f2IM
अभिनेता द्वारा साझा की गई तस्वीर में जेरेमी रेनर, जिस स्थान पर राजस्थानी लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, वह एक पुराने किले के परिसर जैसा प्रतीत हो रहा है, जिसके अंदर एक विशाल खेल मैदान है। वहीं 'हॉक आई' अपने क्रिकेट का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। सूरज ढलने वाला है और अभिनेता के साथ क्रिकेट खेलने वाले लड़के जेरेमी की पहचान से पूरी तरह अनजान हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं जेरेमी के इस गली क्रिकेट को कई दर्शकों ने भी देखा। जेरेमी के खेल ने दर्शकों को शांत कर दिया था। दरअसल तस्वीर में, जेरेमी को हाथ में क्रिकेट बैट लिए देखा जा सकता है, जो बॉल को हिट करने के लिए बिल्कुल तैयार है। वहीं छोटे घरों की छत से कई लोग खेल देख रहे थे।
जेरेमी रेनर ने जैसे ही अपनी ये फोटो शेयर की वैसे ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जेरेमी के भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर उनका जमकर स्वागत कर रहे हैं। एक फैन ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'राजस्थान में आपका स्वागत है।' वहीं एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'पधारो म्हारे देस।'
भारत क्यों आया ये सुपरहीरो?
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर भारत में क्या करने आए हैं। लेकिन उनकी तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एवेंजर अभिनेता यहां छुट्टियां मनाने या फिर किसी शूटिंग के लिए आए हैं।

आपको बता दे, जेरेमी के अलावा एवेंजर्स फिल्म के दूसरे एक्टर्स जैसे क्रिस इवांस और क्रिस हेम्सवर्थ भी भारत का दौरा कर चुके हैं। रूसो ब्रदर्स के जो रूसो भी 'एवेंजर्स: एंडगेम' के प्रमोशन के लिए भारत आए थे।