आशा पारेख को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, फिल्मों से दूर अब करती है ये काम!

 | 
asha parekh

एक जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं आशा पारेख को इस साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभिनेत्री की जन्मदिन से कुछ दिन पहले इस बात का एलान किया है। जिसके अनुसार,आशा पारेख को फिल्म जगत के इस सबसे बड़े सम्मान को 30 सितंबर को होने वाले नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दिया जाएगा। आपको बता दे, आशा पारेख ने 60 और 70 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया और कई यादगार फिल्में दी। 

asha parekh
Image Source: Social Media

आपको बता दे, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड  इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सर्वोच्च अवॉर्ड है। ये अवॉर्ड एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए योगदान के लिए दिया जाएगा। 79 साल की आशा पारेख को ये सम्मान 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में दिया जाएगा। आखिरी बार ये अवॉर्ड 2019 में हुआ था, जिसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

10 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग!

यूं तो आशा पारेख ने एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लिया है। लेकिन 60 और 70 के दशक में आशा पारेख का नाम तब की बेहतरीन अभिनेत्रियों में लिया जाता था। अपने समय में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाली आशा पारेख सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री थीं। बता दें कि 1992 में, उन्हें सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।


बता दें कि आशा पारेख का जन्म 2 अक्टूबर 1942 को गुजरात के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। आशा पारेख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म 'आसमान' से साल 1952 से की थी। बतौर एक्ट्रेस आशा पारेख की पहली फिल्म थी 'दिल देके देखो', जो बेहद सफल हुई थी। 

1992 में मिल चुका है पद्मश्री सम्‍मान!

भारतीय सिनेमा में 'द हिट गर्ल' के नाम से भी मशहूर रही हैं। उन्‍होंने अपने पूरे करियर में कर्मश‍ियल फिल्‍मों में खूब शोहरत पाई है। आशा पारेख अपने दौर की सबसे महंगी एक्‍ट्रेस रही हैं। बॉलीवुड में 1960 और 1970 के दशक में उनके नाम सबसे ज्‍यादा हिट फिल्‍में देने का भी रिकॉर्ड है। 

asha parekh
Image Source: Social Media

आशा पारेख ने बॉलीवुड की करीब 95 फिल्मों में काम किया है। साल 1999 में आई फिल्म 'सर आंखों पर' वे आखिरी बार नजर आई थीं। आशा को 11 बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। साल 1992 में इससे पहले सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 

फ़िलहाल क्या करती है आशा पारेख?

asha parekh
Image Source: Social Media

गुजराती परिवार में जन्मी आशा वर्तमान में डांस एकेडमी 'कारा भवन' चला रही हैं। इसके अलावा, सांता क्रूज, मुंबई में उनका हॉस्पिटल 'बीसीजे हॉस्पिटल एंड आशा पारेख रिसर्च सेंटर' भी चल रहा है। 

जीवन भर नहीं की शादी!

asha parekh
Image Source: Social Media

आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की थी लेकिन उनके और निर्देशक नासिर हुसैन के अफेयर की खूब चर्चाएं हुईं। नासिर हुसैन आमिर खान के चाचा हैं। नासिर हुसैन से शादी नहीं हो पाने की बात पर आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो नहीं चाहती थीं कि नासिर हुसैन कभी भी अपने परिवार से अलग हों, इस वजह से उन्होंने शादी नहीं की।