पापा शाहरुख़ और मम्मी गौरी को देखते ही फूट-फुट कर रोने लगे आर्यन, ऐसी थी तीनों की हालत

आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद हैं। ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान ने मुंबई के आर्थर रोड जेल के अंदर से शाहरुख खान और गोरी खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की। आर्यन खान से मिलने उनके मम्मी-पापा जेल नहीं आए, बल्कि वीडियो पर अपने लाडले से बात की।
चूँकि जेल में कुल 3200 कैदी हैं और कोरोना के नियमों के मुताबिक जेल में आकर मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। इस वजह से जेल प्रशासन कैदियों को उनके परिजन से बात करवाने के लिए वीडियो कॉल का ऑप्शन देते हैं।
वीडियो कॉल पर बातचीत, ऐसी थी तीनों की हालत
ABP News की एक रिपोर्ट मुताबिक, कोरोना की वजह से जेल में बंद सभी आरोपी/कैदी हफ्ते में दो बार अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। एक कैदी को उसके घर वालों से बात करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का समय दिया जाता है।
इसीक्रम में शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan And Gauri Khan) से आर्यन की बात कराई गई है। आर्यन ने करीब 10 मिनट तक अपने पैरेंट्स से बात की। आर्यन खान अपने मम्मी-पापा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगें।
मुंबई तट पर क्रूज पार्टी में ड्रग्स से संबंधित मामले में आरोपी आर्यन खान ने मुंबई के आर्थर रोड जेल के अंदर से अपने पिता शाहरुख खान और माँ गौरी खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की: जेल अधिकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2021
ऐसे में मां गौरी और पिता शाहरुख खान भी अपने बच्चे को ऐसी हालत में देख खुद पर काबू नहीं कर पाए और उनका भी दर्द छलक गया। वीडियो कॉल के दौरान तीनों का ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
वीडियो कॉल पर छलका शाहरुख़ परिवार का दर्द
बता दें जब से आर्यन खान की गरफ्तारी हुई है उनके परिवार का बुरा हाल है। उनकी रातों की नींद उड़ चुकी है, और अपने लाडले के पल-पल का हाल जानने के लिए बेचैन रह रहे हैं। 14 अक्टूबर को जब आर्यन के जमानत पर सुनवाई हो रही थी, उस दौरान गौरी खान को ये उम्मीद थी कि उनका बेटा मन्नत वापस आ जायेगा, लेकिन आर्यन को बेल नहीं मिल सकी।
आर्यन को मिलेगी बेल या रहेंगे जेल?

फ़िलहाल एनडीपीएस अदालत ने आर्यन खान को बड़ा झटका देते हुए गुरुवार को उनके और अन्य सह-आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर अपना आदेश 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया। अब आर्यन की जमानत का फैसला 20 को होगा। आर्यन को बेल मिलेगी या फिर उन्हें कुछ दिन और जेल में बिताने होंगे यह फैसला तो सिर्फ कोर्ट ही कर सकता है।