जमानत के लिए शाहरुख के बेटे को अब अब भगवान से उम्मीद, हर दिन आरती में हो रहा शामिल

 | 
aryan khan and shahrukh khan

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में बुरी तरह फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। बह जेल में बंद है, जेल में 19 दिन हो चुके हैं... क्यूंकि उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। बार-बार कोर्ट उनकी अर्जी ख़ारिज कर देता है, जिससे शाहरुख़ परिवार के साथ-साथ आर्यन भी निरास होते गए। शुरुआत में खबरें आई थीं कि वह बिना कुछ खाए-पिए चुपचाप बैठा रहता है, वंही अब उसकी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव आने लगा है।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, जमानत याचिका बार-बार खारिज होने के बाद अब आर्यन को सिर्फ भगवान से उम्मीद नजर आ रही है। आर्यन जेल के मंदिर में होने वाली आरती में शामिल होकर भगवान से प्रार्थना करते हैं। मीडिया खबरों के अनुसार, रिहाई का इंतजार कर रहा आर्यन रोज जेल में होने वाली आरती में शामिल हो रहा है। 

जेल में आर्यन का कैसा है हाल?

aryan khan

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट अनुसार, आर्यन जिस बैरक में हैं वहां एक छोटा सा मंदिर है। उस मंदिर में हर रोज शाम को 7 बजे आरती होती है। आर्यन आरती में शामिल होते हैं। जब तक आरती खत्म नही हो जाती तब तक वो वहां से हिलते नहीं हैं। बह कैंटीन से लिया चिप्स और बिस्किट खाता है, जेल का खाना नहीं। बन्हि बोतल बंद पानी पीता है, और पूरा दिन खुद में गुम-सुम बना रहता है। 

गुरुवार को मिलने पहुंचे थे शाहरुख

Shahrukh Khan and aryan khan

शाहरुख बीते  को आर्यन से मिलने पहुंचे थे. शाहरुख और आर्यन की मुलाकात करीब 10 मिनट की रही। आर्यन ने इंटरकॉम पर कांच की दीवार के पीछे खड़े होकर अपने पिता से बातचीत की। बताया जाता है कि मुलाकात के बाद शाहरुख जैसे ही लौटे, आर्यन विजिटर रूम में ही रोने लगे। इस दौरान जेल के एक संतरी ने उसे चुप करवाया। 

कुछ ने दिलासा दिया कि अगली बार उन्हें जमानत जरूर मिल जाएगी। एक ने कहा कि टेंशन मत लो, तुम दिवाली घर पर ही मनाओगे। इसके बाद दो संतरी आर्यन को लेकर बैरक में चले गए। आर्यन पिता से मिलने के बाद बैरक की ओर लौट आए वो बहुत देर तक अकेले बैठे रहे।  

Sharukh Khan Son Aryan Khan
Image Source: Social Media

उन्होंने काफी देर तक कुछ खाया पीया नहीं। अगर कोई कैदी उनसे बात करने की कोशिश करता था तो वो बस सर हिला कर जवाब देते थे। 

हाई कोर्ट पहुंचा जमानत का मामला 

aryan khan
Image Source: Social Media

आपको बता दें, मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में बुरी तरह फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत के लिए फिर से इंतजार करना पड़ रहा है। अब आर्यन के बकील जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुँच गए है, जंहा से उम्मीद की जा रही है कि सायद आर्यन को जमानत मिल जाये।