बेटे आर्यन खान को नहीं मिली बेल, फूट-फूटकर रो पड़ी मम्मी गौरी खान... वीडियो हुआ वायरल

कुछ दिनों पहले एनसीबी (NCB) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। बता दें कि आर्यन को एनसीबी (NCB) ने क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी से कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था और जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है।
वहीं बेटे की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख और गौरी खान उसे जमानत दिलावाने की कोशिश कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर गौरी खान का एक अनदेखा वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें गौरी आर्यन के लिए फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दे रही हैं।
बेटे को देख फूट-फूट कर रोई गौरी खान
ये वीडियो उस वक्त का है जब आर्यन जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था। इसे पैपराजी ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है। शुक्रवार को जैसे ही फैसला सुनाया गया कि आर्यन फिलहाल जेल में रहेंगे, ये बता सुनते ही मां गौरी खान (Gauri Khan) फूट-फूटकर रोने लगी। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार में बैठकर अपना मुंह छुपाते रोती नजर आ रही है।
फैन्स ने बढ़ाया गौरी का हौंसला
वीडियो में गौरी ने व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए दिखाई दे हैं। आर्यन NCB के साथ कोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे है और वहीं सामने खड़ी एक कार में गौरी खान अपने हाथ से अपनी आंखों छिपाकर रोते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स भी काफी इमोशनल हो गए है।
बता दें कि गौरी के जन्मदिन के दिन ही आर्यन की कोर्ट में सुनवाई हुई है, और उनकी जमानत एक बार फिर से रद्द कर दी गई है। वहीं इस वीडियो को देखकर फैन्स कमेंट के जरिए गौरी खान का हौंसला बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए उनकी परवरिश पर सवाल भी उठा रहे हैं।
अधिकारियों के संपर्क में है शाहरुख खान
वहीं शाहरुख के इस मुश्किल दौर में उनके करीबी दोस्त जैसे करण जौहर, सलमान खान उनसे मिलने पहुंचे थे। सूत्र ने आगे खुलासा किया कि हालांकि गौरी और शाहरुख का आर्यन खान से कोई संपर्क नहीं हो सकता है, लेकिन वो अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं और दिन में कई बार आर्यन के हेल्थ के बारे में पूछते रहते हैं।
इंडिया टुडे के हवाले से परिवार के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये इतने लंबे वक्त तक चलेगा। जब सतीश मानेशिंदे से संपर्क किया गया था तो उन्होंने शाहरुख को विश्वास दिलाया कि आर्यन जल्दी बाहर आ जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, उनकी जमानत खारिज होने के बाद पूरी फैमिली टूट चुकी है।