आर्यन खान ड्रग केस के गवाह का हुआ निधन, जानिये क्या हुआ था उनके साथ?

बहुचर्चित मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai cruise drug case) के गवाह प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) की शुक्रवार, 1 अप्रैल को मौत हो गई। उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, सैल का पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे अंधेरी स्थित उनके घर लाया जाएगा। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कौन थे प्रभाकर सेल?
प्रभाकर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में कई ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए थे, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गया था। यानी एक तौर पर कहे तो इस केस के स्वतंत्र और मुख्य गवाह। प्रभाकर सेल ने दावा किया था कि वह केपी गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड थे। बता दें कि केपी गोसावी वहीं हैं, जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
Mumbai | NCB's panch witness in Cordelia cruise drug case, Prabhakar Sail died yesterday. As per his lawyer Tushar Khandare, he died of a heart attack at his residence in Mahul area of Chembur yesterday.
— ANI (@ANI) April 2, 2022
(File pic of Prabhakar Sail) pic.twitter.com/CUplYNkuIh
प्रभाकर ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद एनसीबी सवालों के घेरे में आ गई थी और समीर वानखेड़े को इस केस से भी हाथ धोना पड़ा था। सेल का कहना था कि वानखेड़े मामले के स्वतंत्र गवाह आरोपियों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे।
केस के प्रमुख गवाह थे प्रभाकर
दिलचस्प है कि प्रभाकर की मौत ऐसे वक्त हुई, जब एक दिन पहले ही कोर्ट ने एनसीबी को मामले में चार्जशीट नहीं दायर करने के लिए फटकार लगाई। प्रभाकर सेल को मामले में एक प्रमुख गवाह माना जाता था। प्रभाकर के अनुसार ड्रग केस मामले में 25 करोड़ रुपये के भुगतान पर चर्चा की गई थी, जिसमें से एक अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए 8 करोड़ रुपये लेने की बात हो रही थी।
Prabhakar Sail was a prime witness in Aryan Khan drug case
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) April 2, 2022
But yesterday, he died of a heart attack at his residence in Mumbai
He was just 36-years-old
Just saying!
प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि NCB अधिकारियों ने उनसे 10 कोरे कागजों पर साइन लिए थे। प्रभाकर ने कहा था कि उन्होंने 25 करोड़ रुपये की वसूली की बात फोन पर सुनी थी। सेल ने अपने हलफनामे में दावा किया था कि उनके एम्पलॉयर किरण पी गोसावी ने सैम डिसूजा नाम के एक व्यक्ति से बातचीत की थी।

गोसावी ने सैम डिसूजा नाम के शख्स से कहा, 'आपने 25 करोड़ का बम गिराया और चलिए इसे 18 में फाइनल करते हैं, क्योंकि हमें समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देना है।'
वानखेड़े का हुआ था तबादला

जहां तक पैसे लेने वाले मामले की बात है तो समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था और बाद में उनका तबादला कर दिया गया। साथ ही इस केस की जाँच से भी हाँथ धोना पड़ गया था। इसी के साथ वानखेड़े पर अन्य कई आरोप भी लगाए गए थे। जैसे शादी और फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट।
आर्यन खान की हुई थी गिरफ्तारी!
एनसीबी ने पिछले साल कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर छापेमारी की थी। उस वक्त शिप पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे और जैसे ही ये खबर सामने आई, पूरे देश में हलचल मच गई थी। जिसके बाद बॉलीवुड के ऐक्टर शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की भी गिरफ्तारी हुई थी।
Maharashtra DGP will investigate Prabhakar Sail death case. Many people had suspected his death. How could such a strong & healthy man die suddenly?: Maharashtra Home Min Dilip Walse Patil
— ANI (@ANI) April 2, 2022
Sail was NCB's prime witness in Aryan Khan drug case
& was later termed 'hostile' by them pic.twitter.com/3WHdHeR6Ej
इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में डाल दिया गया था। आर्यन खान करीब 28 दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे रहे थे। इस दौरान इस केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे थे। कई अदालती सुनवाई और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को आर्यन को जमानत दे दी थी।