शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिलेगी या नहीं? देखिये कोर्ट के अंदर चल रही बहसबाजी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर आज भी मुसीबत के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इससे पहले NCB ने स्पेशल NDPS कोर्ट में अपना जवाब दायर किया। इसमें NCB ने आर्यन की जमानत का विरोध किया। एनसीबी ने कोर्ट को बताया कि:-
"भले ही आर्यन खान के पास से प्रतिबंधित पदार्थ की रिकवरी न हुई हो लेकिन यह बड़ी साजिश का हिस्सा है। एनसीबी ने कोर्ट में यह भी कहा कि आर्यन खान पर प्रतिबंधित पदार्थ के उपयोग का आरोप है और वह प्रतिबंधित पदार्थ अरबाज मर्चेन्ट के पास से बरामद हुआ है। एक आरोपी के आरोप और अन्य पर लगे आरोपों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता।"
जांच एजेंसी ने तर्क के साथ कहा कि इस मामले की जांच बेहद जरूरी है। एनसीबी ने कहा कि इस मामले में विदेशों से पैसे की लेनदेन के बारे में एजेंसी जांच कर रही है जो कि बेहद जरूरी है। NCB ने अपने जवाब में आर्यन को 'प्रभावशाली व्यक्ति' कहा। NCB की ओर से कहा गया कि वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।
NCB ने आगे कहा कि हमारे रिकॉर्ड में ऐसी सामग्री है, जिससे पता चलता है कि आर्यन खान विदेश में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थे, जो ड्रग्स की अवैध खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होते हैं। एनसीबी ने कहा कि ये साफ है कि आरोपी अचित कुमार और शिवराज हरिजन ने आरोपी आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को चरस की आपूर्ति की। आर्यन और अरबाज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
जांच एजेंसी ने तर्क के साथ कहा कि इस मामले की जांच बेहद जरूरी है। एनसीबी ने कहा कि इस मामले में विदेशों से पैसे की लेनदेन के बारे में एजेंसी जांच कर रही है जो कि बेहद जरूरी है।
आर्यन के वकील का पक्ष
आर्यन खान के वकील ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए ये साफ कहा कि आर्यन खान के पास किसी तरह का ड्रग्स नहीं मिला है। उनके पास से कैश भी बरामद नहीं हुआ है। आर्यन के वकील अमित देसाई ने NCB के काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 4 अप्रैल को इंटरनेशनल ट्रैफिकिंग की बात कही थी और आज 13 तारीख है, इस बीच में कुछ भी नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि जिस प्रतीक ने आर्यन को पार्टी में बुलाया, उसे पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। आर्यन खान, मुनमुन धमेचा को भी नहीं जानते हैं। एनसीबी ने तीनों को क्रूज से अरेस्ट करते हुए एक साथ पेश किया है। लेकिन आर्यन खान का मुनमुन से कोई कनेक्शन नहीं है।
देसाई ने कहा कि सभी आरोपी युवा हैं। वे हिरासत में हैं और उन्हें सबक मिल गया है। उन्होंने काफी कुछ सहा है। हालांकि, वे पेडलर नहीं है। देसाई ने कहा कि कई देशों में इस पदार्थ को कानूनी मान्यता है।
आर्यन का केस अब इनके हवाले
आर्यन खान का केस अब तक सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे, लेकिन अब शाहरुख खान ने सीनियर एडवोकेट अमित देसाई को केस के लिए हायर कर लिया है। आर्यन के दोनों वकील अमित देसाई और सतीश मानशिंदे सुबह साढ़े दस बजे ही कोर्ट पहुंच गए थे।
आज जमानत मिली तो क्या होगा ?

अगर कोर्ट की ओर से आर्यन खान को जमानत दे दी जाती है तो आर्यन के वकीलों को सूरज डूबने के पहले सभी दस्ताबेज जेल की पत्र पेटी में डालने होंगे। अगर दस्तावेज 6 बजे तक पत्र पेटी में नहीं डाल पाए, तो आर्यन को एक और रात जेल में बितानी होगी और वह अगले दिन जेल से बाहर आ पाएगा।